/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/bbau-2025-07-10-17-03-47.jpg)
Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Lucknow
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) ने डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय के अम्बेडकर भवन में 15 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करेंगे।
सत्यापन के अनुसार चरणबद्ध वितरण
डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले चरण में उन विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जायेंगे, जिनका डाटा प्रदेश सरकार की ओर से सत्यापित किया जा चुका है। इसके बाद जैसे-जैसे अन्य विद्यार्थियों का डाटा सत्यापित होता जायेगा, उन्हेंं भी विभिन्न चरणों टैबलेट और स्मार्टफोन वितरिए किए जाएंगे।
सूची में नाम जरूर चेक करें
प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूची में संबंधित छात्र-छात्राएं अपना नाम जरूर चेक कर लें और मान्य फोटो पहचान पत्र (आईडी कार्ड) के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। ताकि किसी तरह की कठिनाई न हो। कार्यक्रम से संबधित सारी जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bbau.ac.in पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से व्यापारी नाराज, रक्षा मंत्री से हस्तेक्षप की मांग
एजुकेशन | BBAU | Smartphone tablet Distribution