/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/eow-operation-shikanja-2025-10-14-07-27-18.jpg)
इन घोटाले के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेशभर में फरार चल रहे 23 वांछित आर्थिक अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह अभियान 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध शाखा के निर्देश पर चलाया गया।इस दौरान ईओडब्ल्यू मुख्यालय और सेक्टर स्तर पर 8 टीमें बनाई गईं, जिनके साथ सर्विलांस यूनिटों को भी जोड़ा गया। टीमों ने लखनऊ, बहराइच, शाहजहांपुर सहित कई जिलों में छापेमारी की।
इन गिरफ्तार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
-प्रदेश के चर्चित 580 करोड़ के प्रदेशीय औद्योगिक एवं निवेश निगम लिमिटेड से संबंधित मु0अ0सं0- 43/2004 थाना-गोमतीनगर लखनऊ घोटाले के मास्टर माइंड शरद प्रसाद चतुर्वेदी को किया गया गिरफ्तार।
- 71,85,600 रुपये मैसर्स अवध फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, मिहीपुरवा (बहराइच) से संबंधित मु0अ0सं0- 148/2006 थाना मोतीपुर जनपद बहराइच के अभियुक्त राज कुमार मित्तल को किया गया गिरफ्तार।
-55,50,000 रुपये बालाजी कंस्ट्रक्शन्स, के घोटाले में से संबंधित अभियुक्त सचिन दत्ता को किया गया गिरफ्तार।
-रामेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी, शाखा जलालाबाद (शाहजहांपुर), से संबंधित मु0अ0सं0-1094/2013 थाना सदर बाजार शाहजहांपुर के आरोपी रविन्द्र पाल सिंह को किया गया गिरफ्तार।
-17.51 करोड़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज, बहराइच से संबंधित मु0अ0सं0- 33/23 थाना- एसआईटी मुख्यालय के वांछति अभियुक्त राजमणि वर्मा को किया गया गिरफ्तार।
-आर्थिक अपराध शाखा (E.O.W.) की टीमों ने इस अभियान के दौरान उक्त मुख्य 5 प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों मे कुल 23 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
होम लोन दिलाने के नाम पर 1.50 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज Lucknow Crime:होम लोन दिलाने के नाम पर लखनऊ में एक व्यक्ति से 1.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बीबीडी क्षेत्र के हासेमऊ, चिनहट निवासी रजनीश कुमार की तहरीर पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।मूल रूप से सीतापुर के रघुनाथपुर समसापुर निवासी रजनीश ने बताया कि घर खरीदने के लिए उन्होंने बैंक से लोन लेने की बात अपने परिचितों से कही थी। इसी दौरान बाराबंकी के मलूकपुर निवासी जसवंत सिंह ने खुद को यूनियन बैंक के लोन विभाग का कर्मचारी बताकर उनसे संपर्क किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांचरजनीश के मुताबिक, जसवंत ने बताया कि उनका 30 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हो गया है, लेकिन लोन जारी करने के लिए 1.50 लाख रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। विश्वास में आकर रजनीश ने फोन पे के जरिए रकम भेज दी। इसके बाद न तो लोन मिला और न ही पैसे लौटाए गए।रजनीश ने आरोप लगाया कि आरोपी ने वसंत कुंज योजना दुबग्गा निवासी सचिन से भी इसी तरह 90 हजार रुपये हाउसिंग लोन के नाम पर ठगे हैं। थाना चिनहट के इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। |
यह भी पढ़ें: Crime News: मीट कारोबार कंपनी पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खुद को लगाई आग, सिविल अस्पताल में भर्ती