Advertisment

Crime News: लखनऊ में हत्यारा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

एसटीएफ ने पंजीकृत हत्यारा गैंग डी 34 शुभम रावत उर्फ मोनू गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों को अवैध असलहा खरीदते समय गिरफ्तार किया। उनके पास पिस्टल, तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी पहले भी कई अपराधों में जेल जा चुके हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

एसटीएफ ने तीन को किया गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एसटीएफ ने राजधानी के पंजीकृत हत्यारा गैंग डी 34 शुभम रावत उर्फ मोनू गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों को  गिरफ्तार किया। आरोपी अवैध असलहा खरीदते समय पकड़े गए।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अजय यादव उर्फ प्रिंस, मलीहाबाद, लखनऊ,कृष्ण रावत, काकोरी, लखनऊ, रामकेश लोधी, काकोरी, लखनऊ है।

बाराबंकी तीनों को पकड़ने में मिली सफलता 

एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 पिस्टल मय मैगजीन, 1 तमंचा, 8 जिन्दा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, 1 पिट्टू बैग, 1 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है।सफेदाबाद क्रासिंग, प्राथमिक विद्यालय धमसारी के पास, बाराबंकी तीनों को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी कई अपराधों में  रह चुके हैं लिप्त 

 गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी कई अपराधों में लिप्त रह चुके हैं और उनके खिलाफ हत्या व गैंगस्टर से जुड़े मामले दर्ज हैं।कृष्ण रावत और रामकेश लोधी कई बार जेल जा चुके हैं और उनके खिलाफ लखनऊ में हत्या और गैंगस्टर से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के समय आरोपी असलहा खरीदने के लिए अपने गैंग के साथी रिंकू की कार से बाराबंकी आए थे।

Lucknow News: कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर महारैली कल, शहर में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News: दो अलग-अलग घटनाओं में मिलीं दो युवकों की लाशें, क्षेत्र में सनसनी

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: महिला होमगार्ड की हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास

Crime
Advertisment
Advertisment