लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पतालों के कार्मिक वेतन के लिए तरस रहे हैं। उन्हें बीते तीन महीने का वेतन नहीं मिला है। इनमें डॉक्टर और अन्य स्टॉफ भी शामिल हैं। बिना वेतन काम कर रहे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश के श्रम मंत्री को पत्र भेजकर जल्द कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कराए जाने की मांग की है।
एक हजार कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने बताया कि राज्य के ईएसआईसी अस्पतालों के लिए बजट आवंटित नहीं हुआ है। इससे करीब एक हजार कर्मचारियों को तीन माह का वेतन नहीं मिला है। जिससे कर्मचारी अपने बच्चों के स्कूल की फीस नहीं जमा कर पाए हैं। बीमारियोंं के इलाज, बैंक की किस्तों और रोजमर्रा की जरुरतों के लिए उन्हें रिश्तेदारों से उधार और बैंक व महाजनों से ब्याज पर कर्ज लेना पड़ रहा है। यहां तक कि कई कर्मचारियों ने परिवार चलाने के लिए अपनी सम्पत्ति तक गिरवी रख दी है।
अस्पतालों में दवाओं की भारी कमी
उपाध्यक्ष रविकांत पाल ने कहा कि निदेशालय को समय पर बजट नहीं मिलने से कर्मचारियों को वेतन आने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। वहीं, जटिल नियमों के कारण कार्मिक अपने जीपीएफ (GPF) और एनपीएस (NPS) खातों से अपना पैस नहीं निकाल पा रहे हैं। इसके अलावा अस्पतालों और फार्मेसी में दवाईयों की भारी कमी है। इस कारण आए दिन ईएसआईसी के दायरे में आने वालों कर्मियों का अस्पताल में स्टाफ से झगड़ा होता रहता है। उन्होंने कहा कि वेतन का भुगतान जल्द नहीं हुआ तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश बनी मुसीबत, सहादतगंज में जर्जर मकान ढहा, टला बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी करके चौतरफा घिरे Akhilesh Yadav, जानें BJP समेत किस-किस ने किया तीखा हमला
यह भी पढ़ें- स्टेडियम में MLC अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल