Advertisment

Crime Story: एक पल में सब कुछ खत्म, चंदे से खरीदी कार ने ले ली चार दोस्तों की जान

दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अकराबाद के पास तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वाहन डिवाइडर पार कर कैंटर से टकरा गया। भीषण आगजनी में चार दोस्तों और कैंटर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

author-image
Shishir Patel
Aligarh Tragedy

हर्षित ,मयंक ,अतुल ,देव शर्मा ,राजेश कुमार की फाइल फोटो

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मंगलवार की भोर का समय, जब अलीगढ़ शहर धीरे-धीरे नींद से जाग रहा था, तभी दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अकराबाद इलाके में ऐसा मंजर दिखा जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। चार दोस्तों और एक कैंटर चालक की जिंदगियां पलक झपकते ही आग की लपटों में समा गईं। पांचवां दोस्त अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

दोस्त का जन्मदिन मनाकर लोट रहे थे 

हाथरस के सिकंदराराऊ निवासी पांचों दोस्त सोमवार रात फैज का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे। देर रात तक सड़कों पर हंसी-ठिठोली और तेज रफ्तार में दौड़ती पुरानी कार उनके रोमांच का हिस्सा थी। लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यही कार उनकी जिंदगियों का आखिरी ठिकाना बन जाएगी।

फ्लाईओवर से उतरते समय अचानक कार का फटा टायर

सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोपी फ्लाईओवर से उतरते समय अचानक कार का टायर फटा। तेज रफ्तार (120 किमी/घंटा से अधिक) से भागती कार डिवाइडर फांदकर सामने से आ रहे कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की पेट्रोल टंकी धमाके के साथ फट गई और दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। चीखें, धुआं और आग… कुछ ही पलों में सब राख हो गया।

दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

गनीमत रही कि ड्राइविंग सीट पर बैठा एक युवक खिड़की टूटने से आधा बाहर लटक गया। राह चलते ग्रामीणों ने जान पर खेलकर उसे बाहर खींचा और उसकी जिंदगी बच गई। लेकिन बाकी चार दोस्त और कैंटर चालक बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस, दमकल और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था।

Advertisment

चार महीने पहले ही दोस्तों ने आपस में चंदा करके खरीदा था कार 

एआरटीओ की टीम ने जांच में पाया कि कार की रफ्तार 120-125 किमी/घंटा और कैंटर की गति 70-80 किमी/घंटा थी। अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और टक्कर के साथ ही पेट्रोल टंकी फट गई। कार फरवरी 2011 की थी, जिसे चार महीने पहले ही दोस्तों ने आपस में चंदा करके खरीदा था।

चार दोस्तों की मौत से नगर में मातम 

चार दोस्तों की मौत की खबर जैसे ही नगर में पहुंची, मातम पसर गया। मंगलवार को प्रस्तावित रामलीला महोत्सव और गणेश पूजन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा यह सिर्फ एक हादसा नहीं, पूरे नगर का दुख है। चार-चार युवा असमय काल के गाल में समा गए। फैज के जन्मदिन की रात जश्न और उल्लास से भरी थी। मगर चंद घंटों बाद वही जश्न आंसुओं और राख में बदल गया। यह हादसा सिर्फ तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि तेज रफ्तार और लापरवाही की भयावह कीमत है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Advertisment

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment