Advertisment

Crime News:पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत और कई घायल, इलाके में मचा हड़कंप

बाराबंकी के टिकैतनगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हुए। विस्फोट के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

author-image
Shishir Patel
Barabanki explosion

पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाका इतना भीषण था कि आसपास के मकानों की दीवारें हिल गईं और फैक्ट्री से उठे धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर आम लोगों को दूर रखा

सूचना मिलते ही टिकैतनगर पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में चारों ओर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर आम लोगों को दूर रखा।

फैक्ट्री के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैक्ट्री के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था, लेकिन प्रारंभिक जांच में कुछ ऐसी गतिविधियों की पुष्टि हुई है जो लाइसेंस की शर्तों के विपरीत थीं। संभवतः अधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा होने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने फैक्टरी को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

लगातार छोटे-छोटे विस्फोट होते रहे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक जोरदार धमाके के बाद लगातार छोटे-छोटे विस्फोट होते रहे जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन ने आसपास के घरों को एहतियातन खाली कराया और मलबा हटाने का कार्य जारी है।एसपी ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फैक्टरी में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ललितपुर की 50,000 इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह लखनऊ से गिरफ्तार , साल 2019 से चल रही थी फरार

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नगराम में पटाखा गोदाम में भीषण धमाका, पराली की आग से हुआ विस्फोट, बाल-बाल बचे लोग

यह भी पढ़े :डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया Vision Safe Road पहल का शुभारंभ, अब गूगल मैप बताएगा वाहन की गति सीमा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम ने गोण्डा से दबोचा आरोपी, 11 लाख रुपये के शासकीय धन के गबन का आरोप में

Lucknow news
Advertisment
Advertisment