Advertisment

Crime News: फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी का साथी कुमार गौरव पाण्डेय गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद

लखनऊ पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी के सहयोगी कुमार गौरव पाण्डेय को गिरफ्तार किया। आरोपी से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। उसके खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज है और पुलिस पूछताछ कर रही है।

author-image
Shishir Patel
Photo

फर्जी आईएएस अधिकारी का साथी गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वजीरगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कुमार गौरव पाण्डेय (31 वर्ष) नामक युवक को पकड़ा। आरोपी फरुर्खाबाद का रहने वाला है और पिछले दिनों गिरफ्तार हुए फर्जी आईएएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी का नजदीकी सहयोगी बताया जा रहा है।

आरोपी की पहचान उसके कपड़ों के आधार पर की गई

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी कुमार गौरव पाण्डेय कैसरबाग बस अड्डे की तरफ जाने वाला है। इस आधार पर इंस्पेक्टर वजीरगंज के नेतृत्व में टीम ने ग्लोब पार्क के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान उसके कपड़ों के आधार पर की गई। मौके पर ही तलाशी ली गई, जिसमें उसकी जेब से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। इनमें एक वनप्लस का नीले रंग का फोन और दूसरा सैमसंग का ग्रे रंग का फोन शामिल है।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक ने अपना नाम कुमार गौरव पाण्डेय पुत्र मुनेन्द्र पाण्डेय निवासी एमआई रसलकोर्ट गेट नंबर-02 थाना गोमतीनगर विस्तार, मूल पता नेकपुर चौरासी थाना फतेहगढ़, जिला फरुर्खाबाद बताया।

पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह का खुलासा करने में जुटी पुलिस 

पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर कारण गिरफ्तारी समझाते हुए नियमानुसार कार्रवाई की। कुमार गौरव पाण्डेय के खिलाफ थाना वजीरगंज में मुकदमे दर्ज है। पुलिस का मानना है कि वह फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था और उसके कई कामों में सहयोग करता था। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी से मिली जानकारी मामले की आगे की कड़ियों को जोड़ने में मददगार साबित हो सकती है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि पूरे गिरोह और अन्य जुड़े लोगों की भूमिका का खुलासा किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Crime News : 25 हजार का इनामी गैंगस्टर टीनू उर्फ अली अहमद गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News: राजाजीपुरम में नाला निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, चार मजदूर दबे

यह भी पढ़ें: UP News: बारावफात पर एडीजी अमिताभ यश ने संभाली कमान, कंट्रोल रूम से की प्रदेशभर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment