/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/police-2025-09-05-18-45-09.jpg)
इनामी बदमाश गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडम्बा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ लखनऊ के अलग-अलग थानों में 13 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
लूट, चोरी, छिनैती जैसी वारदातों को देता हैं अंजाम
थाना प्रभारी प्राभतेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ठाकुरगंज के कूढ़ा चौराहा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम नदीम उर्फ फिरोज उर्फ जीतू उर्फ अली, जो गोण्डा जिला का रहने वाला है। वह अपने साथी मड़ियाव निवासी आसिफ के साथ मिलकर एक गैंग बनाकर उसमें अन्य लोगों को शामिल कर लूट, चोरी, छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम देता हैं।
पुलिस काफी दिनों से इसकी कर रही थी तलाश
गुडम्बा में उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। उस पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। शुक्रवार को उसकी लोकेशन ठाकुरगंज इलाके में मिली, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने इनामी बदमाश को धर दबोचा। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: राजाजीपुरम में नाला निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, चार मजदूर दबे