/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/lucknow-fake-medicines-2025-08-29-10-52-10.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में नकली दवाओं का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो मेडिकल एजेंसियों पर छापेमारी की गई, जहां से करोड़ों रुपये की संदिग्ध दवाएं जब्त की गईं। कार्रवाई के बाद दोनों एजेंसियों को सील कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार, हाल ही में आगरा में चेन्नई से लखनऊ भेजी जा रही लगभग दो करोड़ रुपये की नकली दवाओं की खेप पकड़ी गई थी। जांच में सामने आया कि उसका बिल लखनऊ की पार्वती मेडिकल एजेंसी और न्यू बाबा मेडिकल एजेंसी के नाम पर था। दोनों एजेंसियों का संचालन सगे भाई सुभाष कुमार और विक्की कुमार कर रहे थे।
इस मामले में \छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
एफएसडीए के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि न्यू बाबा मेडिकल एजेंसी से लगभग 10 लाख रुपये की दवाएं सील की गईं और तीन नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। वहीं पार्वती मेडिकल एजेंसी से दवाएं नहीं मिलीं, लेकिन दोनों एजेंसियों पर संदेह गहरा गया है।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी भाई नामी कंपनियों की दवाओं की नकल कर नकली बैच नंबरों के साथ उन्हें बाजार में उतारते थे। असली और नकली दवाओं के बैच नंबर एक जैसे होने के कारण पहचानना मुश्किल हो जाता था।इस मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी भाई फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं