Advertisment

Crime News: लखनऊ में नकली दवा कारोबार का भंडाफोड़, दो मेडिकल एजेंसियां सील

एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मेडिकल एजेंसियों को सील कर दिया। आगरा में पकड़ी गई दो करोड़ की नकली दवाओं का बिल इन्हीं एजेंसियों के नाम पर था। जांच में पता चला कि आरोपी सगे भाई नामी कंपनियों की नकली दवाएं बनवाकर पूरे प्रदेश में बेच रहे थे।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Fake Medicines

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में नकली दवाओं का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो मेडिकल एजेंसियों पर छापेमारी की गई, जहां से करोड़ों रुपये की संदिग्ध दवाएं जब्त की गईं। कार्रवाई के बाद दोनों एजेंसियों को सील कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार, हाल ही में आगरा में चेन्नई से लखनऊ भेजी जा रही लगभग दो करोड़ रुपये की नकली दवाओं की खेप पकड़ी गई थी। जांच में सामने आया कि उसका बिल लखनऊ की पार्वती मेडिकल एजेंसी और न्यू बाबा मेडिकल एजेंसी के नाम पर था। दोनों एजेंसियों का संचालन सगे भाई सुभाष कुमार और विक्की कुमार कर रहे थे।

इस मामले में \ह लोगों पर मुकदमा दर्ज 

एफएसडीए के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि न्यू बाबा मेडिकल एजेंसी से लगभग 10 लाख रुपये की दवाएं सील की गईं और तीन नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। वहीं पार्वती मेडिकल एजेंसी से दवाएं नहीं मिलीं, लेकिन दोनों एजेंसियों पर संदेह गहरा गया है।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी भाई नामी कंपनियों की दवाओं की नकल कर नकली बैच नंबरों के साथ उन्हें बाजार में उतारते थे। असली और नकली दवाओं के बैच नंबर एक जैसे होने के कारण पहचानना मुश्किल हो जाता था।इस मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी भाई फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

Advertisment

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

Lucknow news
Advertisment
Advertisment