Advertisment

Crime News: आलमबाग बस अड्डे से फर्जी एनएसजी कमांडो गिरफ्तार

लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर खुद को एनएसजी कमांडो बताकर फ्री यात्रा करने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रंजन कुमार के पास से मेड इन इटली पिस्टल भी बरामद हुई है।

author-image
Shishir Patel
Photo

एनएसजी कमांडो गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।  राजधानी के आलमबाग थाना पुलिस ने आलमबाग बस अड्डे पर खुद को एनएसजी कमांडो बताकर फ्री यात्रा के लिए कंडक्टरों पर दबाव बनाने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके पास से एक मेड इन इटली आटोमैटिक पिस्टल मिली है।

Advertisment

एनएसजी का कमांडो बताकर करना चाहता था फ्री यात्रा 

आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष चंद्रा ने रविवार को बताया कि बस अड्डा कंडक्टरों ने उन्हें सूचना दी कि एक युवक खुद को एनएसजी का कमांडो बताकर बस में फ्री यात्रा करना चाहता है। उससे उन लोगों की काफी झड़प हुई है। इस जानकारी पर पुलिस पहुंची तो उस व्यक्ति से पूछताछ की।उसने बताया कि वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज को वाई श्रेणी की सुरक्षा एनएसजी मिली हुई है, जिसमें वह भी तैनात है। जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती की माफी मांगते स्वीकारा कि वह एनएसजी कमांडो नहीं है। 

अभियुक्त के पास एक एक मेड इन इटली आटोमैटिक पिस्टल मिली 

Advertisment

वह मूलरूप कुशीनगर जिले के तरशा सुजानपुर का रहने वाला रंजन कुमार (22) है। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके पास से एक मेड इन इटली आटोमैटिक पिस्टल मिली है। वह खुद को एनएसजी कमांडो बनकर बस, ट्रेनों में फ्री यात्रा करता है। मूवी देखता है और रौब गांठकर ढाबे आदि पर फ्री खाना खाता है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने वाले पांच युवक गिरफ्तार, पांच स्पोर्ट्स बाइक सीज

यह भी पढ़ें: Crime News: तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया लखनऊ का सीरियल किलर सोहराब फरार, STF तलाश में जुटीं

Advertisment

यह भी पढ़ें: आलमबाग से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर शीशा तोड़ने वाला गिरफ्तार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment