/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/sohrab-2025-07-06-12-57-53.jpg)
कुख्यात अपराधी सोहराब
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।वर्ष 2005 में एक ही दिन में तीन हत्याएं कर सनसनी मचाने वाला सीरियल किलर सोहराब पैरोल पर जेल से रिहा होने के बाद फरार हो गया है। तिहाड़ जेल से कुछ दिन पहले पैरोल पर बाहर आए सोहराब की पैरोल अवधि तीन दिन पहले समाप्त हो चुकी है, लेकिन वह जेल में वापस नहीं लौटा। उसके फरार होने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश STF उसकी तलाश में लग गई है।
लखनऊ से पत्नी से मिलने के बाद नहीं लौटा जेल
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले कोर्ट ने सीरियल किलर भाइयों में सबसे छोटे सोहराब को पैरोल दिया था। जेल से रिहा होने के बाद वह पत्नी से मिलने लखनऊ आया था। पैरोल अवधि तीन दिन पहले खत्म हुई, लेकिन वह वापस जेल नहीं लौटा। इस पर तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एसटीएफ से संपर्क किया। दोनों टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।लखनऊ के सदर बाजार निवासी सीरियल किलर भाइयों सलीम, रुस्तम और सोहराब ने कई दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था। वर्ष 2004 में रमजान के महीने में इनके सबसे छोटे भाई शहजादे की हत्या कर दी गई थी।
भाई का हत्या का बदला सोहराब ने एक साल बाद लिया था
भाई की हत्या का बदला तीनों ने ठीक एक वर्ष बाद उसी दिन लिया, जिस दिन शहजादे की हत्या हुई थी। भाई के हत्यारों को एक घंटे के अंदर हुसैनगंज, खदरा और मड़ियांव इलाके में जाकर मौत के घाट उतार दिया था।इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने से पहले तत्कालीन एसएसपी लखनऊ आशुतोष पांडेय के कार्यालय फोन कर धमकी दी थी। एक साथ तीन हत्या करने के बाद तीनों ने अपराध की दुनिया में वसूली, हत्या, सुपारी किलिंग को अंजाम देना शुरू किया। दिल्ली में दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डाका डाल दिया। इधर सोहराब तिहाड़ जेल में बंद था। तीनों भाईयों का अपराधिक नेटवर्क लखनऊ से लेकर दिल्ली तक फैला हुआ है।
यह भी पढ़े : मोहर्रम पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कर्बला क्षेत्र में भारी भीड़ की आशंका
यह भी पढ़ें: UP News: सावधान! कहीं आपका दूधवाला भी तो थूककर नहीं दे रहा दूध?