/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/vande-bharat-express-2025-07-06-12-23-51.jpg)
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरपीएम ने उसे आलम आलमबाग वेस्ट केबिन के निकट से आरपीएफ के जवानों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का आरोपी मोहम्मद आमिर गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आमिर ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने की बात कबूल की है।
28 जून को पथराव के दौरान ट्रेन का टूट गया था शीशा
बीते 28 जून को अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी सी-11 पर पथराव हुआ। इस वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस आलमबाग से गुजर रही थी और पत्थर लगने से एक्सप्रेस ट्रेन का शीशा टूट गया था। जिससे एक्सप्रेस में सवार यात्रियों में दहशत हो गयी थी। इसका वीडियो भी एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
अभियुक्त के ऊपर पहले से हत्या व पाक्सों एक्ट में पांच मुकदमा दर्ज
आरपीएफ में माल गोदाम प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने रविवार को बताया कि कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र का निवासी मोहम्मद आमिर को एक्सप्रेस पर पथराव मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर अनवरगंज थाना में हत्या, पाक्सो एक्ट सहित पांच मुदकमें दर्ज है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अभियुक्त कितना शातिर किस्म का है। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामले में अग्रिम कार्रवाई कर आमिर को जेल भेजा रहा है।
यह भी पढ़े : मोहर्रम पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कर्बला क्षेत्र में भारी भीड़ की आशंका
यह भी पढ़ें: UP News: सावधान! कहीं आपका दूधवाला भी तो थूककर नहीं दे रहा दूध?
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)