Advertisment

Crime News: सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने वाले पांच युवक गिरफ्तार, पांच स्पोर्ट्स बाइक सीज

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक बाइक स्टंट करने वाले 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 स्पोर्ट्स बाइकों को सीज किया गया।

author-image
Shishir Patel
बाइक से स्टंट करने वाले गिरफ्तार ।

बाइक से स्टंट करने वाले गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक बाइक स्टंट करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्टंट में प्रयुक्त पांच स्पोर्ट्स बाइकों को सीज किया गया है।  गिरफ्तार युवकों का नाम धीरज निषाद (22 वर्ष), रायबरेली – पढ़ाई करता है,विशाल कुमार (22 वर्ष), लखनऊ – पढ़ाई करता है, विकास यादव (22 वर्ष), बलिया – बेरोजगार, कुलदीप पाल (24 वर्ष), रायबरेली – इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर कार्यरत, सचिन राजपूत (18 वर्ष), रायबरेली – जेसीबी चालक है।

Advertisment

 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस के अनुसार एक जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ युवक सार्वजनिक मार्ग पर बाइक से स्टंट करते नजर आए। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए 5 जुलाई को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।इसके बाद उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्टंट कर रहे पांच युवकों को प्लासियों माल के पीछे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मौसम अच्छा था, इसलिए स्टंट करने आ गए थे। जब उनसे बाइकों के कागज़ मांगे गए, तो कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका।पुलिस ने यामाहा आर15 (UP32 QC 3115), केटीएम ड्यूक 200 (UP32 NQ 4827), केटीएम ड्यूक 390 (UP60 BC 3628), यामाहा एमटी 15 (UP33 CC 2128), केटीएम ड्यूक 200 (UP33 CJ 1804)को जब्त कर लिया। 

पुलिस से बताया, मौसम अच्छा देकर चले आए थे स्टंट करने 

Advertisment

थाना प्रभारी ने बताया कि इन स्टंट करने वाले युवकों से पूछतांछ की गयी तो बताया कि साहब हम लोगों ने यह स्पोर्टस बाइक ले रखी है आज मौसम अच्छा हो गया था तो यहां स्टंट करने आ गए थे उक्त लडकों से उनकी अपनी मोटरसाइकिलों के कागजात तलब किये गये तो कोई भी अपनी मोटरसाइकिल के कागजात नही दिखा सका मौके पर उक्तमोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।युवकों द्वारा की गई लापरवाही आमजन के जीवन और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थी। 

यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें :JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: Crime News: शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण और बेटी से अनैतिक हरकत करने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनुराग तिवारी का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम, हर आंख हो गई नम, गली में पसर गया सन्नाटा

crime news Lucknow
Advertisment
Advertisment