/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/dgp-2025-08-18-23-01-43.jpg)
राजीव कृष्ण
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।यूपी के फतेहपुर जिले में विवादित मकबरे को लेकर 11 अगस्त को भड़के बवाल की जांच रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक विस्तृत रिपोर्ट में प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के साथ-साथ हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय नेताओं की भूमिका का भी जिक्र किया गया है। अब परीक्षण के बाद रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी जाएगी। इसके आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई तय होगी।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने छह दिन तक घटनास्थल का निरीक्षण किया
जांच की जिम्मेदारी प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और आईजी रेंज अजय मिश्रा को दी गई थी। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने छह दिन तक घटनास्थल का निरीक्षण किया, सभी संबंधित पक्षों से बयान दर्ज किए और करीब 80 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की।रिपोर्ट के अनुसार, विवादित स्थल की गाटा संख्या 753 को राष्ट्रीय संपत्ति बताते हुए उसका स्वामित्व उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में दर्ज है।
इस जमीन से जुड़े अदालत के फैसलों के खिलाफ अपील नहीं की
वहीं गाटा संख्या 1159 पर ठाकुर जी मंदिर का उल्लेख भी दर्ज है, जिसे लेकर विवाद की स्थिति बनी रही।जांच में यह भी सामने आया कि पिछली सरकारों ने इस जमीन से जुड़े अदालत के फैसलों के खिलाफ अपील नहीं की। वहीं 11 अगस्त को जब बवाल हुआ तो पुलिस ने भीड़ को रोकने के पर्याप्त प्रयास नहीं किए और वरिष्ठ अधिकारी देर से मौके पर पहुंचे। विवाद की जानकारी होने के बावजूद दोनों पक्षों को समय रहते समझाने की पहल नहीं की गई, जिससे स्थिति बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगी बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज, सलोनी हार्ट सेंटर का दूसरा चरण शुरू
यह भी पढ़ें: Good News : 60 साल पुरानी 'जासूसी' सैटेलाइट तस्वीरों से पुनर्जीवित होगी गंगा