/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/police-2025-09-05-19-49-07.jpg)
डिलीवरी शोरूम से नकदी चोरी होने के बाद बिखरा पड़ा हुआ सामान।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद में चोरों ने एक डिलीवरी शोरूम को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मिर्जागंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना में चोरों ने रोशनदान की सरिया तोड़कर शोरूम में प्रवेश किया और वहां रखे करीब 1 लाख 15 हजार 131 रुपये नकद, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व ऑनलाइन ग्राहकों का कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।घटना के बारे में शुक्रवार सुबह उस समय हुआ जब ब्रांच के टीएल विकास दीक्षित शटर खोलकर अंदर पहुंचे। चोरी की जानकारी मिलते ही उन्होंने डायल 112 और मलिहाबाद पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीण क्षेत्रों में आम हो गई चोरी की घटनाएं
ग्रामीण क्षेत्रों के थानों माल, रहीमाबाद और मलिहाबादमें चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कसमंडी कला स्थित माही मोटर्स और माल कस्बे के बाइक शोरूम से चोरी की वारदातों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की कार्यशैली ढीली है और चोर खुलेआम घटनाओं को अंजाम देकर चंपत हो रहे हैं।
पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की वारदातें चौकियों और थानों के बेहद नजदीक हो रही हैं, इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगती। रहीमाबाद थाने की पुलिस पर तो ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह कई घटनाओं को दर्ज तक नहीं करती। लोगों में पुलिस गश्त को लेकर आक्रोश है और वह पुलिस के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News : 25 हजार का इनामी गैंगस्टर टीनू उर्फ अली अहमद गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow News: राजाजीपुरम में नाला निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, चार मजदूर दबे
यह भी पढ़ें: UP News : CM YOGI का बड़ा ऐलान, 9 लाख शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा