/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/dowry-harassment-2025-10-05-23-18-19.jpg)
मृतका का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अभिषेकपुरम इलाके में शनिवार देर रात दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक कलह से तंग आकर 28 वर्षीय विधि दुबे ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। गंभीर हालत में उन्हें परिजन ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतका के भाई विनय मिश्रा, निवासी छठामील (सीतापुर रोड), ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति शिवम दुबे, ससुर ओम प्रकाश दुबे, सास विनीता और ननद प्रियंका के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति शिवम दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।
विवाह के बाद से ही दहेज को लेकर विवाद होता रहा
विनय ने बताया कि उनकी बहन विधि की शादी 27 जनवरी 2024 को हरिओमनगर, कृष्णानगर के निवासी शिवम दुबे, जो बीबीडी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, से हुई थी। दंपति की आठ माह की बेटी शानवी है।विवाह के बाद से ही दहेज को लेकर विवाद होता रहा। इसी कारण विधि अपने पति के साथ अभिषेकपुरम में बिजेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। विनय के मुताबिक, 4 अक्टूबर की शाम उनके माता-पिता और चाचा विधि से मिलने उसके घर पहुंचे। वहां मौजूद ससुराल पक्ष ने अधिक दहेज की मांग करते हुए विवाद किया और अभद्रता की।
मृतका के भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रात करीब 10 बजे विधि ने अपने भाई को फोन पर बताया कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, लेकिन बात करते-करते फोन कट गया। लगभग एक घंटे बाद पति शिवम ने फोन कर सूचना दी कि विधि छत से गिर गई है। परिजन आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, लेकिन तब तक विधि की मौत हो चुकी थी।इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कमिश्नरेट को पांच साल: अपराधियों का खौफ बरकरार, सुरक्षा-व्यवस्था पर उठे सवाल