/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/kaiserbagh-2025-08-14-10-08-18.jpg)
ट्रांसजेंडरों ने कपड़े उतारकर सड़क पर किया हंगामा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के कैसरबाग इलाके में मंगलवार देर रात हुक्का बार के बाहर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से भी आरोपियों ने अभद्रता की और सड़क पर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकीपुरम निवासी सोनिका पटेल अपने एक मित्र के साथ कैसरबाग स्थित डायना नामक हुक्का बार में पहुंची थीं। वहां शराब के नशे में धुत एक ट्रांसजेंडर के साथ उनका विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में आरोपी ने अपने साथियों को बुला लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। घटना में सोनिका को गंभीर चोटें आईं।
सड़क पर हंगामा, पुलिस पर भी दबाव
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़े की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने वहां भी उत्पात मचाया। पुलिस के सामने ही कुछ ट्रांसजेंडरों ने कपड़े उतारकर सड़क पर हंगामा किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया और मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि तराना और हनी नामक दो आरोपियों सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CBI को मिली UPPSC अफसरों की जांच की अनुमति, 4 साल से अटका मामला खुला
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)