/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/lko-1-2025-06-24-07-32-34.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोजाना की तरह आज 24 जून मंगलवार को भी तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं। इनमें मेधावी सम्मान समारोह से लेकर सुंदरकांड का पाठ व भंडारे जैसे कार्यक्रम भी हैं। आप भी जानिए इनके बारे में और अपनी रुचि के अनुसार इसमें शामिल हो सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
- बीकेए टॉवर गोसाइगंज में सुंदरकांड पाठ व भंडारा, सुबह 9 बजे।
- राज्य संग्रहालय की ओर से जूनियर कंजर्वेशनिस्ट नेचर कैंप, प्राणि उद्यान, सुबह 10 बजे।
- पंजाब एंड सिंध बैंक का स्थापना दिवस समारोह, हजरतगंज मुख्य शाखा, सुबह 11 बजे।
- प्राइवेट विद्यालय, महाविद्यालय प्रबंधक, शिक्षक, अभिभावक एसोसिएशन की ओर से, मेधावी सम्मान समारोह, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर, सुबह 11 बजे।
- आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता मनाएंगे गुजरात एवं पंजाब में उपचुनाव में जीत का जश्न, दोपहर 12 बजे।
- जयब्रिज जीआरके फाउंडेशन की ओर से पर्यटन पर सेमिनार सुलभ आवास, सेक्टर एक, गोमती नगर विस्तार, दोपहर एक बजे।
- श्री माधव मंदिर के वार्षिकोत्सव के तहत सुंदरकांड का सामूहिक पाठ, डालीगंज मंदिर परिसर, शाम पांच बजे।
-शारिब रुद्रौलवी अवॉर्ड व व्याख्यान, कैफी आजमी अकादमी, पेपर मिल कॉलोनी, शाम पांच बजे।
यह भी पढ़ें : UP News: जयंत चौधरी का तंज, पहले पीडीए का फुलफॉर्म तो बता दें सपा वाले
यह भी पढ़ें : Crime News: सौतेले पिता ने चाकुओं से गोदकर बेटी को उतारा मौत के घाट, मां बचाने दौड़ी तो उन्हें भी कर दिया घायल
यह भी पढ़ें : UP News: दूसरों की जीत से जोश में अखिलेश, कहा-भाजपा अंतिम दौर में