/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/24-1a-2025-10-29-07-21-05.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 29 अक्टूबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
टी-20 क्रिकेट : वीमेंस अंडर-19 टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी, इकाना स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे।
बैठक : बहुजन समाज पार्टी की मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की मंडलस्तरीय बैठक बीएसपी यूपी स्टेट कार्यालय में, सुबह 11 बजे। बसपा मुखिया मायावती मौजूद रहेंगी।
धरना : साउथ सिटी की बदहाल सड़कों के विरोध में साउथ सिटी वीमेंस एसोसिएशन की ओर से लालबाग स्थित नगर निगम कार्यालय पर एसोसिएशन पदाधिकारियों का धरना, सुबह 11 बजे।
गोष्ठी : दृढ़ संकल्प पत्रिका की ओर से 'एक राष्ट्र एवं संपन्न राष्ट्र का सपना' विषय पर विचार गोष्ठी, यूपी प्रेस क्लब में, अपराह्न 1 बजे।
सम्मान समारोह : डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र निशंक की 107वीं जयंती के अवसर पर साहित्य सम्मान समारोह, हिंदी संस्थान के निराला सभागार में, दोपहर 3.30 बजे।
हैंडबॉल : लखनऊ महिला हैंडबॉल टीम का ट्रायल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में, शाम 4 बजे।
नाटक : गोमती नगर स्थित संत गाडगे जी महाराज ऑडिटोरियम में 'महादेव चैप्टर-2' नाटक का मंचन, शाम 7 बजे।
गोपाष्टमी उत्सव
- गोपाष्टमी पर विधायक डॉ. नीरज बोरा की ओर से गोपूजन, जानकीपुरम सेक्टर-एफ लक्ष्मण गोशाला में, सुबह 11.30 बजे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे।
- मलिहाबाद स्थित श्री गोपेश्वर गोशाला में गो कृपा महोत्सव के चौथे दिन गोपूजन, गोदान, तुलादान का शुभारंभ, सुबह 10 बजे से। हरिनाम संकीर्तन यात्रा, महाआरती दीपदान, सत्संग, भंडारा शाम 6 बजे।
- अवध गोशाला समिति का 118वां गोपाष्टमी उत्सव, महानरायन चौक स्थित समिति प्रांगण में, सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक। पुरस्कार वितरण और विविध कार्यक्रम होंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Road accident: ट्रक की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी की मौत, चालक फरार
यह भी पढ़ें: सीतापुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी लुटेरा गोली लगने के बाद दबोचा गया
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us