Advertisment

Crime News: सूना मकान पाकर चोरों ने पांच लाख रुपये नकद और लाखों के जेवर उड़ाए

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए करीब पांच लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। परिवार बाहर गया हुआ था, लौटने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow theft

फाइल फाेटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में स्थित एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता ओमवती सक्सेना ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गई थीं। 29 जून की शाम जब वह वापस लौटीं तो घर के मुख्य गेट की इंटरलॉक टूटी हुई मिली।

खिड़की की ग्रिल काटकर चोर अंदर दाखिल हुए थे

शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खोला गया तो पता चला कि खिड़की की ग्रिल काटकर चोर अंदर दाखिल हुए थे। अलमारी की तलाशी लेने पर पता चला कि उसमें रखे करीब पांच लाख रुपये नकद, दो सोने की चेन, एक सोने का पेंडेंट, और चांदी के लक्ष्मी-गणेश व सिक्के चोरी हो चुके हैं।थाना गाजीपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:लखनऊ नगर निगम : गृहकर भुगतान में मिल रही छूट खत्म, अब केवल इन्हें मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें: UP News : तीन महीने से नहीं मिला वेतन, कर्ज में डूबे ESIC कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: राजा भैया का ऐलान, पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्‍मीदवार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment