Advertisment

लखनऊ में कार सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग : 6 गाड़ियां जलीं, तेज धमाके से सहमे लोग, दीवारें चटकीं

कल्याणपुर में रिंग रोड स्थित बीके मोटर्स नाम से मारुति सुजुकी शोरूम है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर बने सर्विस सेंटर में दोपहर के समय अचानक आग लग गई। यहां डीजल रखा होने के कारण आग तेजी से भड़क उठी और तेज धमके होने लगे।

author-image
Deepak Yadav
fire car service center

कार सर्विस सेंटर में लगी आग Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में गुरुवार को कार सर्विस सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगीं। इससे यहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि एक किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार देखा गया। अग्निकांड में 6 कारें जलकर राख हो गईं। आग की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई। मौक पर इंदिरानगर, हजतरगंज, बीकेटी और गोमतीनगर से दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

01

सर्विस सेंटर की दीवारें चटकीं

कल्याणपुर में रिंग रोड स्थित बीके मोटर्स नाम से मारुति सुजुकी शोरूम है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर बने सर्विस सेंटर में दोपहर के समय अचानक आग लग गई। यहां डीजल रखा होने के कारण आग तेजी से भड़क उठी और तेज धमके होने लगे। इससे लोग दहशत में आ गए। बाहर खड़ी गाडियों को तुरंत हटाया गया। बगल में निर्वाण और जगरानी अस्पताल हैं। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि सर्विस सेंटर की दीवारें चटक गईं। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड टीम और सर्विस सेंटर के स्टॉफ ने खिड़कियां और दरवाजे तोड़े, तब जाकर धुंआ बाहर निकलना शुरू हुआ। 

fire 02

शार्ट सर्किट से लगी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अंकुश मित्तल ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर दो बजे मिली थी। तत्काल ही अलग-अलग फायर स्टेशन से कुल 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। यहां आकर देखा गया कि गाड़ियां जल रही हैं। इसकी वजह से तेजी से आग फैलने लगी। फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। सीएफओ ने बताया कि आग के संपर्क में आकर करीब 6 गाड़ियां जल गईं। वहीं सर्विस सेंटर मालिक के भाई ने शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है। 

fire 03

Fire News | lucknow fire news

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

Advertisment

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम से लेसा में समाप्त हो जाएंगे 5600 पद, मुख्यमंत्री ने नई व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

Fire News lucknow fire news
Advertisment
Advertisment