Advertisment

Lucknow News:लखनऊ में दो जगहों पर लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू , कोई जनहानि नहीं

लखनऊ के आलमबाग और इंदिरानगर में दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग लगी। दमकल की टीमों ने पांच फायर टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया। दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकानों का सामान, नकदी और जेवरात जलकर खाक हो गए।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Fire

आग को बुझाते दमकलकर्मी ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में  बुधवार शाम दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। पहली घटना थाना आलमबाग क्षेत्र के मवैया सब्जी मंडी के पास स्थित दुर्गा कॉम्प्लेक्स की है, जहाँ तीसरी मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि मकान के अंदर घना धुआं भर गया।

हजरतगंज व चौक फायर स्टेशन से अतिरिक्त फायर टैंकर बुलाए गए

सूचना पाते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल के निर्देश पर फायर स्टेशन आलमबाग से दो फायर इंजन (0451 व 3718) मौके पर पहुंचे। संकरी गलियों के कारण दमकल की बड़ी गाड़ियों को पहुंचने में कठिनाई हुई, जिसके चलते मवैया ओवरब्रिज से पाइप बिछाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। आग की गंभीरता देखते हुए हजरतगंज व चौक फायर स्टेशन से अतिरिक्त फायर टैंकर बुलाए गए।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया

अग्निशमन अधिकारी पीजीआई मामचंद बडगूजर के नेतृत्व में पांच फायर टैंकरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। हादसे में घर का घरेलू सामान जल गया, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।मकान के मालिक ऋषि अग्रवाल पुत्र स्व. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल (मो. 6391623069) बताए गए हैं।

Advertisment

60 हजार रुपये व ज्वैलरी जलकर खाक 

दूसरी घटना इंदिरा नगर के सुगामऊ क्षेत्र की है, जहाँ मकान संख्या 52, सलिकराम रावत व मुकेश रावत के घर में भीषण आग लग गई। आग से घर में रखे लगभग 60 हजार रुपये नकद, ज्वैलरी और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

यह भी पढ़ें: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 1 करोड़ 18 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: काकोरी में दलित बुजुर्ग से गंदगी चटवाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने लिया संज्ञान, पीड़ित से मिला एक प्रतिनिधिमंडल

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 31 लाख का डोडा चूर्ण बरामद

Lucknow news
Advertisment
Advertisment