Advertisment

हरदोई में बच्चों के निजी अस्पताल में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच सीढ़ी और धोती की रस्सियों से किया रेस्क्यू

हरदोई के निजी बच्चों के अस्पताल में बुधवार शाम बेसमेंट में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से उठे धुएं ने अस्पताल की ऊपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

author-image
Abhishek Mishra
Fire broke out children hospital Hardoi

हरदोई में बच्चों के निजी अस्पताल में लगी आग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हरदोई जिले के नघेटा रोड स्थित कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बेसमेंट में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से उठे धुएं ने अस्पताल की ऊपरी मंजिलों को चपेट में ले लिया, जिससे मरीजों व तीमारदारों में भगदड़ मच गई। स्थिति गंभीर होती देख लोगों ने बच्चों और मरीजों को सीढ़ियों व कपड़ों से बनाई गई रस्सियों के सहारे बाहर निकाला।

ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती थे बच्चे

घटना के वक्त अस्पताल में करीब 17 से 20 बच्चे भर्ती थे, जिनमें कई ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। आग की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ और तीमारदार हरकत में आ गए। जबकि निचली मंजिल के लोग जल्द ही बाहर आ गए, ऊपरी मंजिलों पर फंसे मरीजों को खिड़कियों, सीढ़ियों और धोती से बनाए गए अस्थायी रस्सों के सहारे नीचे उतारा गया। कई गंभीर बच्चों को पास के निर्मल नर्सिंग होम में शिफ्ट किया गया।

कोई जनहानि नहीं हुई

अग्निशमन विभाग को शाम करीब 4 बजे घटना की जानकारी दी गई। तत्काल फायर स्टेशन सदर से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

धुएं से अस्पताल बना गैस चैंबर

बेसमेंट में रखी बैटरियों और बिजली के उपकरणों से निकले धुएं ने अस्पताल को गैस चैंबर में बदल दिया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बिजली चालू होने और चारों ओर धुआं होने के कारण पानी का छिड़काव संभव नहीं हो सका। इस घटना ने अस्पताल की फायर सेफ्टी और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल की ओर से अपर्णा गुप्ता ने बताया कि घटना के समय वह ऑफिस में काम कर रही थीं। उन्होंने कहा की करीब आधे घंटे पहले अचानक चारों ओर धुआं भर गया। स्टाफ ने तुरंत मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया। सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, कोई कैजुअल्टी नहीं हुई।

Advertisment

यह भी पढ़ें सेना पर टिप्पणी का मामला : Rahul Gandhi लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई के बाद मिली जमानत

यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्या​​​र्थियों के चेहरे

यह भी पढ़ें- स्कूलों के विलय के खिलाफ अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, Pallavi Patel बोलीं-शिक्षा का बुनियादी ढांचा ध्वस्त कर रही सरकार

Advertisment
Advertisment