Advertisment

स्कूलों के विलय के खिलाफ अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, Pallavi Patel बोलीं-शिक्षा का बुनियादी ढांचा ध्वस्त कर रही सरकार

पल्लवी पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार परिषदीय विद्यालयों का विलय शिक्षा की बुनियादी ढांचे पर कुठाराघात है। गांव गरीब की पहली पीढ़ी जो किसी तरह शिक्षा से जुड़ रही थी, उसके अधिकार को छिनने की गहरी साजिश है।

author-image
Deepak Yadav
protest aam kamarawadi

स्कूलों के विलय के विरोध में अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन Photograph: (YBN)

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में अपना दल (कमेरावादी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। लालबाग कार्यालय पर पार्टी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए और विधानसभा कूच करने के लिए बढ़ने लगे। रास्ते में दारुल सभा के पास भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। 

योगी सरकार पर बरसीं पल्लवी पटेल

पल्लवी पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार परिषदीय विद्यालयों का विलय शिक्षा की बुनियादी ढांचे पर कुठाराघात है। गांव गरीब की पहली पीढ़ी जो किसी तरह शिक्षा से जुड़ रही थी, उसके अधिकार को छिनने की गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि किलोमीटर की परिधि में प्राथमिक विद्यालय और तीन किलोमीटर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा मौलिक अधिकार है। जिसका हनन अवैधानिक है। 

बेटी पढ़ाओ नारे की असलियत आई सामने

उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान अपने संपूर्ण लक्ष्यों को पूरा करे, इससे पहले ही पूरी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने की शुरुआत कर दी गई है। विद्यालयों के दूर होने से सबसे पहले गांवों में बच्चियों की शिक्षा बंद होगी। ऐसे में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार का शिक्षा और समाज के प्रति नजरिया सामने आ गया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, आनंद हीराराम पटेल, अशोक पटेल, दिलीप सिंह एडवोकेट, राजेश पटेल, स्वामी नाथ पटेल, मो. हाफिज मोबिन, राजेश प्रधान, राय अखिलेश सिंह, रामशिला एडवोकेट, दीनानाथ सरोज,  समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें कीचड़ से लबालब सड़क पर गिरी छात्रा, चन्द्रशेखर और संजय सिंह योगी सरकार पर बरसे, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज 1 से सात घंटे तक गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें हाय रे महंगाई : मुर्गे से महंगी बिक रही शिमला मिर्च, हरी धनिया के दाम भी आसमान पर

यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज

pallavi patel
Advertisment
Advertisment