/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/fire-stations-alert-2025-10-20-11-11-58.jpg)
दीपावली पर दमकल विभाग अलर्ट Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली पर आतिशबाजी से संभावित आग की घटनाओं के मद्देनजर अग्निशमन विभाग अलर्ट है। मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल समेत 46 दमकल गाड़ियां और 300 कर्मचारी आग की घटनाओं से निपटने के लिए तैनात किए गए हैं। शहर के 30 महत्वपूर्ण स्थानों पर कर्मचारी दलकल गाड़ियों के साथ मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा अन्य दमकल कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। सभी नौ फायर स्टेशनों के एफएसओ को अलर्ट कर दिया गया है।
112 पर भी कॉल कर पा सकेंगे मदद
सीएफओ अंकुश मित्तल ने बताया कि आग लगने पर पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर भी कॉल कर मदद पा सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि दमकल को देखते ही तुरंत रास्ता दें। ताकि फायर बिग्रेड समय पर घटनास्थल पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आग पर जितनी जल्दी काबू पाया जाएगा, जान-माल की क्षति उतनी कम होगी।
यहां तैयार रहेगी अग्निशमन टीम
चौक, नक्खास, अमीनाबाद, तालकटोरा, टेढ़ी पुलिया, कपूरथला चौराहा, पुरनिया चौराहा, महानगर चौराहा, तेलीबाग, पॉलिटेक्निक चाैराहा, रकाबगंज पुल, पत्रकारपुरम चौराहा, मुंशी पुलिया, भूतनाथ, गोसाईंगंज, बंथरा बाजार, आलमबाग चौराहा, कमता, सीतापुर रोड, छठा मिल, आईआईएम रोड, विकासनगर, दुबग्गा, सरोजनीनगर, कृष्णानगर, बुद्धेश्वर, बीकेटी, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, हजरतगंज चौराहा, चिनहट तिराहा।
आग लगे तो मिलाएं ये नंबर
फायर स्टेशन प्रभारी कंट्रोल रूम नंबर
हजरतगंज 9454418641 9454418642
चौक 9454418643 9454418644
पीजीआई 9454418645 9454418646
आलमबाग 9454418647 9454418648
सरोजनीनगर 9454418655 9454418656
इंदिरानगर 9454418649 9454418650
गोमतीनगर 9454418657 9454418658
गोसाईंगंज 7839866621 7839861686
बीकेटी 9454418651 9454418652
fire | Diwali | Diwali 2025
बिजली जाए तो कंट्रोल रूम को बताएं
लखनऊ मध्य जोन के राजभवन, हुसैनगंज, अमीनाबाद, रेजीडेंसी, चौक, ठाकुरगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, अपट्रॉन खंड के उपभोक्ता मोबाइल नंबर 8004944663 पर कॉल कर सकते हैं।
जानकीपुरम जोन के बीकेटी, जानकीपुरम, डालीगंज, विश्वविद्यालय, महानगर व गोमतीनगर जोन के मुंशीपुलिया, इंदिरानगर, चिनहट, गोमतीनगर खंडीय इलाकों के उपभोक्ता नंबर 9415901287 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
अमौसी के मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, निगोहां, नगराम, उतरेठिया, वृंदावन, बंगला बाजार, शारदानगर, बंथरा, सरोजनीनगर, हरौनी, मोहान रोड, कानपुर रोड, पारा, एफसीआई क्षेत्र, काकोरी मोड़, काकोरी, मलिहाबाद, माल कस्बे व गांव के बिजली उपभोक्ता नंबर 9450099905 पर शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता
यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश