/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/fire-in-car-2025-09-01-21-13-41.jpg)
कार में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आशियाना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बड़ा हादसा टल गया। वीआईपी रोड पर शाम करीब 4:30 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आलमबाग के श्रृंगार नगर निवासी विभु अग्रवाल अपनी गर्भवती पत्नी स्वाति को जांच के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर ले जा रहे थे।
दंपती ने गाड़ी से बाहर निकल बचाई जान
गन्ना अनुसंधान के सामने वीआईपी रोड पर कार में अचानक आग लग गई। दंपती ने तुरंत गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लखनऊ में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे दम्पति pic.twitter.com/DXSy89Ihvr
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 1, 2025
घर में लगी आग, गृहस्थी स्वाहा
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में जुनाबगंज के पास बरेटा चिट्ठी गांव में सोमवार को एक घर में अचानक आग गई। धुएं का गुबार उठने पर घर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय घर पर मौजूद परिवार ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई।
घटना में कोई जनहानि नहीं
आग की चपेट में आने से उनका काफी सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
fire | Fire News
यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्टबिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट
यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर
घर में आग लगने से गृहस्थी स्वाहा pic.twitter.com/LzP82yNROi
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 1, 2025