/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/upsssc-pet-admit-card-out-2025-09-01-15-37-52.jpeg)
यूपी पीईटी एडमिट कार्ड जारी Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी। अब ए़डमिट कार्ड डाउनलोड लिंक सक्रिय कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण आईडी, आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। साथ ही, परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए प्रिंटेड एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है।
25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इससे पहले बीते सप्ताह आयोग की तरफ से परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी की गई थी। प्रदेश के 48 जिलों में दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह की 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। पीईटी परीक्षा के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यूपी पीईटी का स्कोर तीन साल तक मान्य होगा। अगर उम्मीदवार एक बार पीईटी परीक्षा पास कर लेते हैं तो तीन साल तक ग्रुप 'C' की सभी भर्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
इन तीन तरीकों से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर जानकारी भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- सभी अभ्यर्थियों के ईमेल आईडी पर भेजे गए लिंक के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
- आयोग के ऐप से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
इन भर्ती परीक्षा के लिए पीईटी जरूरी
पीईटी परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवार राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर, यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग आदि पदों पर आवेदन के पात्र होंगे।
Education | UPSSSC PET 2025
यह भी पढ़ें- उड़ीसा में बिजली निजीकरण विफल, यूपी में क्यों थोप रही सरकार? कर्मचारी भरेंगे
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान : आकाश आनंद को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान, सितंबर से जनसभाएं
यह भी पढ़ें- यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें! इस साल भी कंपनियां रहेंगी उपभोक्ताओं की बकायेदार