Advertisment

Crime News: कैसरबाग बस स्टेशन के पास वकीलों के दो गुटों में फायरिंग, दोनों घायल

लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन तिराहे के पास शनिवार देर रात वकीलों के दो गुटों में पुराने विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। इसमें अधिवक्ता कुंवर अंबिका सिंह और साकिब हसन घायल हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है।

author-image
Shishir Patel
photo

फायरिंग में दो अधिवक्ताओं को लगी गोली।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कैसरबाग बस स्टेशन तिराहे के पास वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए। पुराने विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते फायरिंग में बदल गई। इस घटना में दो वकील गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।घायलों की पहचान मड़ियांव निवासी अधिवक्ता कुंवर अंबिका सिंह उर्फ डब्बू सिंह और मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता साकिब हसन के रूप में हुई है। दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े : Crime News: पत्नी की बेवफाई से आहत पूर्व नेवीमैन 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, 5 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

दोनों गुटों में पहले भी किसी बात को लेकर हो चुकी थी तीखी बहस 

जानकारी के अनुसार, कुंवर अंबिका सिंह शनिवार रात अपने कुछ साथियों के साथ रेजीडेंसी के पास स्थित एक चैंबर में बैठे थे। उसी दौरान अधिवक्ता साकिब हसन अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच पूर्व की किसी रंजिश को लेकर पहले तीखी बहस हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प और फायरिंग में तब्दील हो गई। अंबिका को कमर, हाथ और पैर में गोली लगी है, जबकि साकिब को गर्दन के पास गोली लगी।

यह भी पढ़े : Uttar Pradesh में 28 pps अधिकारियों के तबादले

फायरिंंग करने की सटीक वजह खोजने में जुटीं पुलिस 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। घटना के बाद चौक सीपी राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर वजीरगंज राकेश त्रिपाठी और डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फायरिंग की सटीक वजह और हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : ब्लैक शैडो कैफे रेस्तरां में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर पुलिस का शिकंजा, 11 गिरफ्तार, संचालक फरार

Hindi news Lucknow crime news
Advertisment
Advertisment