/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/lucknow-firing-2025-09-06-08-26-06.jpg)
जानकारी देते एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुरनिया चौकी के पास अज्ञात बदमाशों ने खड़ी कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में कार मालिक निखिल बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी स्विफ्ट डिज़ायर पर गोलियों की बौछार से शीशे और बॉडी छलनी हो गई। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया और पुलिस की गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लैक बग कैफे के समीप खड़ी कार पर अचानक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ अलीगंज थाना टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए इसे गंभीर मामला बताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस फिलहाल आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी समेत कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों तक जल्द पहुंचा जा सके।राजधानी में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अलीगंज जैसे व्यस्त इलाके में गोलियों की बरसात ने आम नागरिकों में खौफ पैदा कर दिया।
कार पर हुई फायरिंग के बारे में जानकारी देते एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे । pic.twitter.com/lAl9ke1VOh
— shishir patel (@shishir16958231) September 6, 2025
यह भी पढ़ें: Crime News : 25 हजार का इनामी गैंगस्टर टीनू उर्फ अली अहमद गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow News: राजाजीपुरम में नाला निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, चार मजदूर दबे