/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/disha-patani-house-2025-09-17-21-50-54.jpg)
अभिनेत्री दिशा पटानी के घर फायरिंग कांड का खुलासा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का यूपी एसटीएफ ने बड़ा खुलासा कर दिया है। इस घटना का मुकदमा थाना कोतवाली बरेली में दर्ज किया गया था।घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं संज्ञान लेते हुए तत्काल खुलासे और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने साफ कहा था कि अपराध के प्रति उत्तर प्रदेश शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति पर किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा।
अपराधियों के क्राइम रिकॉर्ड से मिलान किया गया
एसटीएफ और पुलिस की जांच में अभिसूचना संकलन, आने-जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और पड़ोसी राज्यों के अपराधियों के क्राइम रिकॉर्ड से मिलान किया गया। इस दौरान घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर बदमाशों की पहचान रविन्द्र पुत्र कल्लू निवासी कहनी, रोहतक और अरुण पुत्र राजेन्द्र निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत के रूप में हुई।
रविन्द्र कई गंभीर आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा
बुधवार को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में इन दोनों अपराधियों से मुठभेड़ की। मुठभेड़ में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश कुख्यात रोहित गोदारा गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। रविन्द्र कई गंभीर आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: कैसरबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा समेत दो शातिर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला
यह भी पढ़ें: Road accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत एक गंभीर