/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/disha-patani-house-2025-09-12-23-38-39.jpg)
दिशा पाटनी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।शुक्रवार तड़के बरेली के सिविल लाइंस इलाके में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर अचानक गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 4:30 बजे अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने घर के बाहर तीन से चार राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। घटना के समय घर के अंदर उनका परिवार मौजूद था, लेकिन सभी सुरक्षित रहे।फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की और घर की दीवार पर गोलियों के निशान पाए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो संदिग्ध हमलावर बाइक से भागते दिखाई दिए हैं। पुलिस ने फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया है, जिसमें क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और एसओजी की टीमें शामिल हैं। परिवार की सुरक्षा को देखते हुए घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
मनोरंजन जगत की हस्तियों को बनाया निशाना
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब मनोरंजन जगत की हस्तियों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले सलमान खान, कॉमेडियन कपिल शर्मा, पंजाबी गायक एपी ढिल्लों और यूट्यूबर एल्विश यादव जैसे सितारों के घरों के बाहर भी फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे मनोरंजन जगत में चिंता बढ़ा दी थी।पुलिस का कहना है कि बरेली की इस ताजा घटना के पीछे किन कारणों से फायरिंग हुई, इसका अभी पता लगाया जा रहा है।
दिशा पाटनी के घर पर गोलीबारी, रोहित-गोल्डी गैंग ने ली जिम्मेदारी
जांच एजेंसियां सभी कोणों से मामले की पड़ताल कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित उनके घर के बाहर देर रात गोलियां चलने की खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि इससे जुड़ी जानकारियां सामने आने के बाद मामला और भी गंभीर होता नजर जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, 25.60 लाख रुपये बरामद, 6 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: दो मासूम बच्चों के अपहरण से आलमबाग में सनसनी, 10 लाख की मांगी फिरौती