/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/suicide-2025-06-28-18-36-19.jpg)
मड़ियांव में युवक फांसी पर झूला।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के मड़ियावं थानाक्षेत्र में एक युवक ने पहले अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। इसके बाद दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो युवक को पीट दिया। दोस्तों की पिटाई से आहत युवक ने घर आने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शराब पीने के दौरान दोस्तों में हुई थी मारपीट
फैजुल्लागंज के यशनगर निवासी शिवा विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष शिवा गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। शिवा की पत्नी आशा ने पुलिस को बताया कि उनके पति शुक्रवार को काम पर गए थे। जहां पर उन्होंने शाम को अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान आपस में मारपीट हो गई। शिवा के एक दोस्त ने फोन करके रात में उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दिया था। देर रात शिवा घर आया और चुपचाप अपने कमरे में चला गया। वह बच्चों के साथ छत पर सोने चली गई।
फांसी लगाने का पूरा वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड
रात में उनकी आंख खुली तो नीेचे शिवा को देखने के लिए कमरे में गई तो उनकी चीख निकल गई। शिवा फांसी फंदे से लटका हुआ था। शिवा ने फांसी लगाने के दौरान पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। जिसमें वो किस तरह फांसी के फंदे से लटकने जा रहा है साफ दिखाई दे रहा है। सब लोग जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो मोबाइल की रिकार्डिंग आॅन मिली। जो पूरे 15 मिनट की थी। जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड है।पत्नी का अरोप है कि आशुतोष, अमन, पंकज, अंकुर ने पीटा था।मड़ियाव प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने बताया कि फांसी की स्पष्ट वजह अभी पता नहीं चल सकी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते है।