Advertisment

एटीएस की बड़ी कार्रवाई: मुजाहिदीन आर्मी बनाने वाले 5 आरोपी 8 दिन की पुलिस रिमांड पर

एटीएस यूपी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था हटाकर शरीयत लागू करने की साजिश रचने वाले ‘मुजाहिदीन आर्मी’ गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है। गिरोह का सरगना मोहम्मद रजा केरल से पकड़ा गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) उत्तर प्रदेश ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को हिंसक तरीक़े से खत्म कर शरीयत लागू करने की साजिश रचने वाले ‘मुजाहिदीन आर्मी’ गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब उन्हें 8 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है।

गिरोह का सरगना मोहम्मद रजा मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला 

एटीएस ने बताया कि आरोपियों को 29 और 30 सितंबर लखनऊ में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था। गिरोह का सरगना मोहम्मद रजा, जो मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है और इस समय केरल के मल्लपुरम में रह रहा था, हिंसक जिहाद के जरिए लोकतांत्रिक सरकार को हटाने, शरीयत शासन लागू करने, हथियार खरीदने और ‘मुजाहिदीन आर्मी’ खड़ी करने की साजिश रच रहा था।एटीएस ने बताया कि इन सभी से रिमांड के दौरान उनके नेटवर्क, विदेशी फंडिंग, हथियारों की खरीद और संगठन के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता 

-अकमल रजा, पुत्र मोहम्मद शराफत अली, निवासी- सुल्तानपुर

-सफील सलमानी उर्फ अली रजवी, पुत्र मीर मोहम्मद, निवासी- रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र

Advertisment

-मो. तौसीफ, पुत्र इसरार अहमद, निवासी- सुजातगंज, घाटमपुर, कानपुर

-कासिम अली, पुत्र बब्बू शाह, निवासी- सराय कदीम, थाना खजुरिया, रामपुर

-मोहम्मद रजा, पुत्र जाबिर अली, मूल निवासी- अंडौली, फतेहपुर, वर्तमान निवासी- मल्लपुरम, केरल

यह भी पढ़ें: Crime News: पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने योगी सरकार की नीतियों को सराहा, जानिये क्यों

यह भी पढ़ें: यूपी में चार सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रघुवीर लाल बने कानपुर पुलिस आयुक्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश यादव ने बताया PDA का नया मतलब, आप भी जान लीजिए

यह भी पढ़ें: UP News : मंत्री अनिल राजभर के स्‍वागत को लेकर भाजपा के दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार

news Lucknow
Advertisment
Advertisment