/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/ips-2025-10-06-15-39-03.jpg)
आईपीएस तबादला।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दिपेश जुनेजा, जो अब तक पुलिस महानिदेशक, अभियोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक, सीआईडी, लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, अब केवल पुलिस महानिदेशक, अभियोजन, लखनऊ रहेंगे।
विनोद कुमार सिंह को सीआईडी के डीजी और साइबर क्राइम का अतिरिक्त प्रभार
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी बिनोद कुमार सिंह, जो पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, लखनऊ पद पर तैनात थे, को पुलिस महानिदेशक, सीआईडी, लखनऊ के साथ-साथ साइबर क्राइम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वहीं, 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, लखनऊ के पद पर थे, को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर नियुक्त किया गया है।
आईपीएस तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा की मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा, 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा, जो पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ पर कार्यरत थे, को पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, लखनऊ के साथ-साथ लखनऊ परिक्षेत्र का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इन तबादलों को प्रदेश में प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अहम कदम माना जा रहा है।
नए कमिश्नर के बाद अखिलेश दुबे पर कार्रवाई की रफ्तार पर उठे सवाल
नए पुलिस कमिश्नर के कार्यभार संभालने के बाद अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि अखिलेश दुबे के खिलाफ चल रही कार्रवाई की रफ्तार बरकरार रहती है या धीमी पड़ती है। जानकारों का मानना है कि हाल के दिनों में ही इस मामले की गति कुछ कम होती दिख रही है। चर्चा है कि नए नेतृत्व के आते ही पुलिस की प्राथमिकताओं में बदलाव हो सकता है, जिससे कार्रवाई की दिशा प्रभावित हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ नहीं कहा गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/ips-2025-10-06-15-52-44.jpg)
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:ऑनलाइन गेम के विवाद में मां की हत्या, फरार बेटा फतेहपुर से गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: मड़ियांव इलाके में जुआ खेलते सपा नेता समेत आठ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Saharanpur: आतंक का पर्याय बना एक लाख का इनामी बदमाश इमरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर