/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/06-a10-2025-10-06-18-18-44.png)
भाजपा के ही दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार हो गई। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की सियासत की यूं ही सबसे अलग नहीं कहा जाता, कई मौके पर न केवल राजनेता बल्कि कार्यकर्ता भी कुछ ऐसा कर जाते हैं कि सुर्खियां बन जाती हैं। ताजा मामला भाजपा से जुड़ा हुआ है। दरअसल, योगी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर सोमवार को आजमगढ़ के दौरे पर थे। यहां उनका स्वागत करने के लिए भाजपा के ही दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को आगे आकर हस्तक्षेप करना पड़ा।
जानें पूरा मामला
कैबिननेट मंत्री अनिल राजभर सोमवार को आजमगढ़ के दौरे पर थे। वह जिले के नेहरू हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। इस बीच, उनका स्वागत पहले करने को लेकर भाजपा के दो गुटों के कार्यकर्ताओं में टकराव हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और गालीगलौज हुई। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिसकर्मियों को बीचबचाव में उतरना पड़ा। हालांकि स्थिति काबू से बाहर होता देख पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई, लेकिन यहां भी दोनों पक्ष एक बार फिर भिड़ गए। स्थिति को देखते हुए कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा में दो गुटों के बीच टकराव हुआ हो। बीते दिनों ही हरैया ब्लॉक के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी दो गुटों में टकराव खुलकर सामने आया था।
यह भी पढ़ें : Saharanpur: आतंक का पर्याय बना एक लाख का इनामी बदमाश इमरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर
यह भी पढ़ें : Firozabad: मुठभेड़ में ढेर हुआ दो करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड, चर्चित पुलिस अफसर एसपी देहात अनुज चौधरी की जैकेट पर लगी गोली
यह भी पढ़ें : Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 29 नवंबर तक चलेगी आगरा कैंट जोगबनी पूजा स्पेशल
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi