Advertisment

Lucknow News:उतरेटिया रेलवे स्टेशन पर जल्द मिलेगी फुट ओवर ब्रिज की सुविधा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उतरेटिया रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी के तहत रेलवे स्टेशन में पर फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, शौचालय, टिकट वितरण काउंटर का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही यात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

author-image
Shishir Patel
photo

उतरेठिया रेलवे स्टेशन का किया जा रहा कायाकल्प।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मंडलीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) उत्तर रेलवे सुनाव कुमार वर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग कर उतरेटिया से आलमनगर रेलखंड की संरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उतरेटिया, ट्रांसपोर्ट नगर और आलमनगर रेलवे स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

डीआरएम ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, शौचालय, टिकट वितरण काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया और पैनल रूम की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

यात्रियों को मिलने वली सुविधाओं की समीक्षा 

डीआरएम वर्मा ने यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने रेल कोच रेस्टोरेंट, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, अप्रोच रोड और ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यात्री सुविधाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।


यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow weather report: लखनऊ में तेज धूप के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

यह भी पढ़ें :UP News: गोमती रिवर फ्रंट के बहाने अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

यह भी पढ़ें :UP News: नए डीजीपी की नियुक्ति पर क्‍या कहा बसपा सुप्रीमो मायावती ने!

Hindi news Lucknow Railway station
Advertisment
Advertisment