/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/eow-2025-07-22-18-52-01.jpg)
खाद्यान्न घोटाले को आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बलिया खाद्यान्न घोटाले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व सहायक विकास अधिकारी सूरश्याम सिंह को सोमवार शाम वाराणसी के अखरी चौराहे के पास से दबोचा गया। आरोपी पर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर सरकारी खाद्यान्न की बंदरबांट में अहम भूमिका निभाने का आरोप है।
यह पूरा मामला साल 2002 से 2005 के बीच का
यह मामला वर्ष 2002 से 2005 के बीच जनपद बलिया के बांसडीह ब्लॉक के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों से जुड़ा है। केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त योजना के तहत क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली, खड़ंजा, सीसी रोड, संपर्क मार्ग और पुलिया निर्माण जैसी परियोजनाएं संचालित की गई थीं। लेकिन जांच में सामने आया कि अधिकतर कार्य या तो मानकों के अनुरूप नहीं थे या अधूरे छोड़ दिए गए।
कोटेदारों की मिली भगत से किया खाद्यान्न घोटाला
जांच में खुलासा हुआ कि खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख और कोटेदारों की मिलीभगत से मस्टर रोल में फर्जी श्रमिकों के नाम चढ़ाकर खाद्यान्न वितरण दर्शाया गया और इस माध्यम से करीब 27 लाख का गबन किया गया। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन द्वारा की गई छानबीन में कुल 19 अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई, जिनमें सूरश्याम सिंह भी शामिल हैं। उस समय वह बांसडीह ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
ईओडब्ल्यू की वाराणसी टीम ने अभियुक्त को पकड़ा
ईओडब्ल्यू की वाराणसी टीम ने अभियुक्त को सोमवार को शाम लगभग 4 बजे अखरी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें निरीक्षक सहजानन्द श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी हेमंत सिंह और विनोद यादव भी शामिल रहे।अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) के तहत थाना बांसडीह, जनपद बलिया में मामला दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को अब वाराणसी की भ्रष्टाचार निवारण विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Crime News: युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर दी जान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us