/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/badaun-car-accident-2025-08-12-15-23-08.jpg)
कार पोल से टकराई
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जन्मदिन की खुशी एक पल में मातम में बदल गई, जब देर रात पार्टी से लौट रहे चार युवकों की कार सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकरा गई। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर किया गया है।
पोल से कार टकराने के बाद उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी लेखपाल हर्षित सक्सेना उर्फ राजा (23) का सोमवार को जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों रूबल (22), हर्षित गुप्ता (26) और अंकित (24) के साथ एक रेस्टोरेंट में जश्न मनाने गए थे। देर रात लौटते समय उनकी कार एआरटीओ कार्यालय के पास बाईपास पर लगे जिला पंचायत के बोर्ड से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।इस हादसे में हर्षित सक्सेना, रूबल और हर्षित गुप्ता की मौत हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायल के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़े : तेज गेंदबाज आकाशदीप को बिना पंजीकरण फॉर्च्यूनर देने पर सनी मोटर्स को नोटिस
यह भी पढ़े : Crime News:भैंसामऊ में गेट गिरने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
यह भी पढ़ें: Crime News: एक करोड़ की मॉर्फीन के साथ तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार