Advertisment

Unnao road accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार हादसा, चार मजदूरों की मौत, दो गंभीर घायल

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ। आगरा से लखनऊ जा रही अर्टिगा कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर मजदूरों को रौंदते हुए पलट गई। हादसे में चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Shishir Patel
Photo

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पुलिस और यातायात विभाग के तमाम प्रयास करने के बाद सड़क थम नहीं रहे हैं। शनिवार की सुबह- सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चार मजदूरों की मौत से हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शादीपुर गांव के पास उस स्थल पर हुआ, जहां गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए नया इंटरचेंज बनाया जा रहा है।

कार का अचानक टायर फटने से हो गई अनियंत्रित 

Photo
हादसे के मौके पर जमा भीड़।

जानकारी के लिए बता दें कि घटना के समय सुबह आगरा से लखनऊ की ओर जा रही अर्टिगा कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी और वहां काम कर रहे चार सफाई कर्मियों को रौंदते हुए पलट गई।

चारों मजदूरों की मौके पर हो गई मौत , सभी हाइवे पर सफाई का कर रहे थे काम

इस दौरान मौके पर ही चारों मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लवकुश (40) पुत्र रामनाथ निवासी झब्बाखेड़ा, रामकिशोर (38) पुत्र गोकरन, निवासी शिव झब्बाखेड़ा, मुकेश (45) पुत्र राधे, निवासी राजाखेड़ा,सरवन (35) पुत्र रजपाल, निवासी अकबरखेड़ा के रूप में हुई है।सभी मृतक सुबह 9 बजे अपने कार्य स्थल पर काम करने आए थे।

Advertisment

Photo
सड़क हादसे के बाद सड़क पर हंगामा करते लोग।

हादसे में दो गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती 

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों की पहचान कृष्णपाल (55) पुत्र श्रीराम और राकेश (40) पुत्र दिग्विजय के रूप में हुई है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने किया हंगामा 

हादसे के बाद मृतकों के परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद है। पुलिस ने बताया कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Advertisment

++++++++

राजधानी में आधी रात दिखे हथियारबंद युवक, CCTV फुटेज आने से सनसनी

Lucknow Crime : राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में आधी रात तीन युवक Ak-47 राइफल जैसे हथियार लेकर गलियों में घूमते नजर आए। हाथ में टॉर्च लेकर वे घरों के बाहर रोशनी डालते और इधर-उधर झांकते दिखाई दिए। पूरी घटना कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई।  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Photo
Ak -47 लेकर जाता युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद।

बताया जा रहा है कि मामला ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज रीफा कॉलोनी का

बताया जा रहा है कि मामला ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज रीफा कॉलोनी का है। स्थानीय लोगों के अनुसार, 23 सितंबर की देर रात तीन अज्ञात युवक कॉलोनी की गलियों में घूम रहे थे। उनके पास AK-47 जैसी राइफल नजर आई। लोग पूरी रात सहमे रहे और सुबह होते ही वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद  हरकत में आई पुलिस 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि उस रात किसी मामले की तहकीकात के लिए कन्नौज पुलिस की टीम यहां आई थी। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी पहले से नहीं दी गई थी, जिसकी वजह से अफवाह फैल गई।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे थाने को दें फवाह न फैलाएं।

Advertisment

+++++

सवारी बनकर आए लुटेरे, ड्राइवर को बेहोश कर खेत में फेंका

Lucknow crime: कानपुर के चमनगंज निवासी ड्राइवर बसीक अहमद के साथ लखनऊ में लूट की वारदात हो गई। बसीक 20 सितंबर को अपनी कार (जो उसके साले जीशान खान के नाम से रजिस्टर्ड है) से सवारी लेकर लखनऊ आया था। लौटते समय चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे दो युवकों ने कानपुर बर्रा जाने के लिए 1200 रुपये में गाड़ी बुक की।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच 

बसीक के मुताबिक, जब कार अमौसी एयरपोर्ट से करीब 500 मीटर पहले पहुंची, तभी दोनों में से एक युवक ने कार रुकवाई और कोल्डड्रिंक लेकर आया। उसने बसीक को भी पीने के लिए दी। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया।दोपहर करीब 1:15 बजे आरोपियों ने बसीक को सोहरामऊ पुलिस स्टेशन से तीन किलोमीटर अंदर एक सुनसान खेत में फेंक दिया और कार व सामान लेकर फरार हो गए। होश आने पर बसीक ने गांव के एक व्यक्ति की मदद से अपनी पत्नी को सूचना दी।नाका थानाध्यक्ष श्रीकांत राय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: UP Polictics : सीएम योगी बोले, बरेली में मौलाना भूल गया था कि यूपी में किसका शासन है?

यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश का तंज, खाद के लिए किसान मर गया, अखबार को पता है, सरकार को नहीं!

यह भी पढ़ें: गोरखपुर हत्याकांड में STF की बड़ी कार्रवाई, रामपुर में मुठभेड़ में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी अपराधी कालिया

news Lucknow
Advertisment
Advertisment