Advertisment

Crime News: चिनहट में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग, चार लोग घायल , क्षेत्र में दहशत

यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई। चार लोग घायल, दो आरोपी हिरासत में। डीसीपी पूर्वी मौके पर मौजूद, पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई।

author-image
Shishir Patel
Lucknow firing

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के चिनहट क्षेत्र के मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे। जिसमें कुल चार लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही फायरिंग करने वाले दो आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

गोलियों की बौछार से क्षेत्र में सनसनी 

निजामपुर मल्हौर निवासी जिया उल हक के बेटों सलमान, फैज व शाद से सरताज, अभय सिंह व अमित राय सहित अन्य लोगों से किसी जमीन को लेकर एमिटी यूनिवर्सिटी के पास कहासुनी हो गई और देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग झोंकने का मामला शुरू हो गया।‌ बताया जा रहा है कि सिलसिलेवार हो रही गोलियों की बौछार से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में भगदड़ मच गई।

मौके पर डीसीपी ने पहुंचकर लिया जायजा, मिले खोखे 

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की तरफ से करीब 10-12 राउंड फायरिंग की गई। दोनों ओर से हुई गोलियों की बौछार से सलमान पुत्र जिया उल हक, फैज पुत्र जिया उल हक, शादी पुत्र जिया उल हक गोली लगने से घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से सरताज हुसैन गोली लगने से जख्मी हो गया है। सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह व इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा सहित कई पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायलों को डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।मौके पर कई असलहों के खोखे मिले है।

Advertisment

पुलिस ने अभय सिंह व अमित राय को लिया हिरासत में 

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभय सिंह व अमित राय सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बता दें कि गौर इससे पहले वर्ष 2018 में एमिटी यूनिवर्सिटी से कुछ दूरी पर हासेमऊ गांव में गोलियों की बौछार हुई थी, जिसमें गोली लगने से एक महिला की जान चली गई थी।

घटनास्थल भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

चिनहट क्षेत्र के मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास घटनास्थल छावनी में तब्दील हो गया है। चिनहट और विभूतिखंड थाने के पुलिसकर्मियों के अलावा यहां में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह खुद पुलिस की टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, इस घटना में शामिल अन्य हमलावरों को तलाशा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Crime News: बागपत में एएनटीएफ ने ड्रग्स तस्करी का बड़ा नेटवर्क किया ध्वस्त, 36 लाख डोडा बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी HP ऑयल कॉर्पोरेशन घोटाले के चार आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: E.O.W. के हत्थे चढ़ा गोण्डा जमीन फर्जीवाड़े का वांछित आरोपी

news Lucknow
Advertisment
Advertisment