/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/aligarh-accident-2025-09-23-09-34-59.jpg)
अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा:
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के अलीगढ़ जनपद के अकराबाद थाना क्षेत्र में रविवार तड़के भीषण सड़क हादसे ने चार लोगों की जान ले ली। जीटी रोड स्थित गोपी पुल पर कैंटर और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग भड़क गई। हादसे में कार सवार तीन लोग और कैंटर चालक जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब चार बजे अचानक दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहु्ंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मृतकों के शिनाख्त की प्रक्रिया जारी
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही गाड़ियों के चेचिस नंबर से मालिकों और मृतकों की पहचान कराई जा रही है।
एक घायल को जेएनएमसी ट्राम सेंटर में कराया भर्ती
घटना के बाद जीटी रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे क्रेन की मदद से जले हुए वाहन हटाकर सुचारू कर दिया गया। घायल को एम्बुलेंस से जेएनएमसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: प्यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा