/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/saharanpur-encounter-2025-10-06-11-53-51.jpg)
इमरान की फाइल फोटो और मौके पर मौजूद पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में लंबे समय से सक्रिय और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इमरान को रविवार देर रात सहारनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया। पुलिस के अनुसार इमरान कई लूट, डकैती और हत्या संबंधी घटनाओं में शामिल रहा है और उस पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली समेत विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस ने रोका तो इमरान ने शुरू कर दी फायरिंग
पुलिस को सूचना मिली कि इमरान एक मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की तो इमरान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल होकर मौके पर ही ढेर हो गया। घटनास्थल से अवैध असलहा व कारतूस खोखा बरामद किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में लंबे समय से सक्रिय और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इमरान को रविवार देर रात सहारनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया। pic.twitter.com/jWZqCq0h2L
— shishir patel (@shishir16958231) October 6, 2025
मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर गागलहेड़ी के हाथ में गोली लगी
मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर गागलहेड़ी के हाथ में गोली लगी है, उन्हें चिकित्सीय उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की गहनता से जांच के लिए डीआईजी अभिषेक सिंह, एसएसपी आशीष तिवारी व एसपी ग्रामीण सागर जैन सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।
तीन टीमों का गठन किया गया था
पुलिस ने बताया कि इमरान की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था और सक्रिय सर्वे व चेकिंग के दौरान ही यह मुठभेड़ हुई। शव, बरामद असलहा और अन्य साक्ष्यों को कब्जे में लेकर आगे की जांच और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और तफ्तीश जारी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कमिश्नरेट को पांच साल: अपराधियों का खौफ बरकरार, सुरक्षा-व्यवस्था पर उठे सवाल