/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/mother-murder-2025-10-06-14-05-42.jpg)
रेनू यादव की फाइल फोटो, बेटा निखिल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के रायबरेली रोड स्थित बाबूखेड़ा यादव गांव में 3 अक्टूबर को हुई मां की हत्या का मामला सोमवार को खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या के तीन दिन बाद फरार हुए मझले बेटे निखिल को फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि यह हत्या ऑनलाइन गेम में हुए आर्थिक नुकसान के विवाद के चलते हुई थी।
मां का शव मिलने के बाद से ही निखिल घर से गायब
घटना की शुरूआत तब हुई जब डेयरी संचालक रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव का घर में शव पाया गया। रेनू यादव कुछ दिन पहले अपने मायके गई थीं, जहां से उन्हें मझले बेटे निखिल ने घर वापस बुलाया था। छोटे बेटे नितिन ने बताया कि वह अपने चाचा के घर गया था। लौटने पर देखा कि मां बेहोश और खून से लथपथ पड़ी हैं, जबकि निखिल घर में नहीं था और उसकी बाइक भी गायब थी।
निखिल की बाइक सीसीटीवी में दिखने पर पुलिस का गहराया शक
रेनू के भाई ने पुलिस को बताया कि निखिल ने फोन कर कहा था कि कोई उसका पीछा कर रहा है। हालांकि, दो घंटे बाद सीसीटीवी फुटेज में निखिल बाइक पर सहज दिखाई दिया। अगले दिन उसकी बाइक चारबाग स्टेशन की पार्किंग में मिली और उसे त्रिवेणी एक्सप्रेस में सवार होते भी कैमरे में देखा गया।पुलिस ने निखिल की लोकेशन ट्रेस की। रविवार को यह प्रयागराज में ट्रेस हुई और पुलिस की टीम वहां पहुंची। सोमवार को फतेहपुर में उसकी लोकेशन मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ऑनलाइन गेम में हार गया था काफी पैसा
जांच में सामने आया कि निखिल ऑनलाइन गेमिंग का शौकीन था और उसने खेल में काफी पैसा हार दिया था। उसने गेमिंग के लिए एप के जरिए उधार लिया और अपनी गर्लफ्रेंड से भी पैसे की मदद मांगी थी। मानसिक दबाव में निखिल ने मां से भी आर्थिक मदद की मांग की, लेकिन असमर्थता के कारण उसने हत्या का कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार, निखिल की कॉल डिटेल से यह भी पता चला कि उसने अपने कुछ अन्य दोस्तों से भी आर्थिक मदद मांगी थी, लेकिन किसी ने पैसे नहीं दिए। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की पुष्टि कर रही है।
छेड़छाड़ करने पर युवती कार से कूदीLucknow Crime: लखनऊ में नौकरी दिलाने के बहाने एक युवक ने महिला को कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गया। वहां उसने महिला से होटल चलने को कहा और छेड़छाड़ करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट छूने लगा। विरोध करने पर युवती कार से कूदकर बची। युवती ने थाने में पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। यह पूरा मामला कैंट थाने का है। युवती ने पुलिस को बताया कि दो सितंबर को ऑटो से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति मिला और नौकरी लगवाने के नाम पर नंबर लिया। 18 सितंबर को आरोपी शत्रुधन पाल ने उसे फोन करके तेलीबाग बुलया। इसके बाद उसे कार में बैठाकर ले जाने लगा। इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। |
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कमिश्नरेट को पांच साल: अपराधियों का खौफ बरकरार, सुरक्षा-व्यवस्था पर उठे सवाल