Advertisment

Lucknow Crime:ऑनलाइन गेम के विवाद में मां की हत्या, फरार बेटा फतेहपुर से गिरफ्तार

लखनऊ के बाबूखेड़ा यादव गांव में ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के तनाव में मझले बेटे निखिल ने अपनी मां रेनू यादव की हत्या कर दी। फरार निखिल को फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

author-image
Shishir Patel
mother murder

रेनू यादव की फाइल फोटो, बेटा निखिल।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के रायबरेली रोड स्थित बाबूखेड़ा यादव गांव में 3 अक्टूबर को हुई मां की हत्या का मामला सोमवार को खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या के तीन दिन बाद फरार हुए मझले बेटे निखिल को फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि यह हत्या ऑनलाइन गेम में हुए आर्थिक नुकसान के विवाद के चलते हुई थी।

मां का शव मिलने के बाद से ही निखिल घर से गायब 

घटना की शुरूआत तब हुई जब डेयरी संचालक रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव का घर में शव पाया गया। रेनू यादव कुछ दिन पहले अपने मायके गई थीं, जहां से उन्हें मझले बेटे निखिल ने घर वापस बुलाया था। छोटे बेटे नितिन ने बताया कि वह अपने चाचा के घर गया था। लौटने पर देखा कि मां बेहोश और खून से लथपथ पड़ी हैं, जबकि निखिल घर में नहीं था और उसकी बाइक भी गायब थी।

निखिल की बाइक सीसीटीवी में दिखने पर पुलिस का गहराया शक 

रेनू के भाई ने पुलिस को बताया कि निखिल ने फोन कर कहा था कि कोई उसका पीछा कर रहा है। हालांकि, दो घंटे बाद सीसीटीवी फुटेज में निखिल बाइक पर सहज दिखाई दिया। अगले दिन उसकी बाइक चारबाग स्टेशन की पार्किंग में मिली और उसे त्रिवेणी एक्सप्रेस में सवार होते भी कैमरे में देखा गया।पुलिस ने निखिल की लोकेशन ट्रेस की। रविवार को यह प्रयागराज में ट्रेस हुई और पुलिस की टीम वहां पहुंची। सोमवार को फतेहपुर में उसकी लोकेशन मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

ऑनलाइन गेम में हार गया था काफी पैसा 

जांच में सामने आया कि निखिल ऑनलाइन गेमिंग का शौकीन था और उसने खेल में काफी पैसा हार दिया था। उसने गेमिंग के लिए एप के जरिए उधार लिया और अपनी गर्लफ्रेंड से भी पैसे की मदद मांगी थी। मानसिक दबाव में निखिल ने मां से भी आर्थिक मदद की मांग की, लेकिन असमर्थता के कारण उसने हत्या का कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार, निखिल की कॉल डिटेल से यह भी पता चला कि उसने अपने कुछ अन्य दोस्तों से भी आर्थिक मदद मांगी थी, लेकिन किसी ने पैसे नहीं दिए। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की पुष्टि कर रही है।

कर्ज चुकाने के लिए मां की हत्या कर बेटे ने चुराए थे जेवर

पीजीआई थाना क्षेत्र में बीते दिनाें हुई रेनू यादव की हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है। आनलाइन गेमिंग और बेटिंग के कर्ज में डूबे बेटे ने पेचकस से मां की हत्या के बाद जेवर चुराए थे।पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने पत्रकाराें काे बताया कि बाबूखेड़ा गांव में रहने वाली रेनू यादव (45) का शव 3 अक्टूबर को संदिग्ध हालत में घर पर पड़ा था। उसी दिन ही मायके से वह अपने घर आयी थी। पति रमेश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी। छानबीन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की।

Son Killed Mother
मां की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार,डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल खुलासा करते हुए।
Advertisment

मां के जेवर चुराकर बेचा और उस पैसे से लोन काे चुकाया

तमाम साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने साेमवार काे रेनू के बेटे निखिल यादव उर्फ गोलू को फतेहपुर से गिरफ्तार किया है। सख्ती से पूछताछ पर निखिल ने बताया कि वह एक आनलाइन गेम में सट्टा लगाता था। उसमें अधिक पैसे हारने के बाद कई अलग अलग ऐप से आनलाइन लोन भी लिए। लोन का किश्त समय से पूरा नहीं कर पा रहा था। इसलिए मां के जेवर चुराकर बेचा और उस पैसे से लोन काे चुकाया। तीन अक्टूबर को जब मैं मामा के घर से आया तो अलमारी में रखे मां के अन्य जेवर काे चुरा रहा था। उसे शक हुआ कि चोरी करते हुए मां ने देख लिया है।

निखिल ने ही अपनी मां की पेचकस सिलेंडर मारकर हत्या की थी हत्या 

कही उसकी पाेल न खुल जाए इसलिए मैने पेचकस से कई बार वार करके मां को जमीन पर गिरा दिया। उसे लगा कि वो अभी जिंदा है तो उसने पास में रखे गैस सिलेंडर से मां पर दो तीन बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मैं घबराकर अपने बैग में घर से निकाले हुए गहने और पेचकस रखकर मोटर साइकिल से भाग गया। भागते वक्त अपने बचाव में ​अपने पिता, मामा और दोस्त अरुण को फोन कर झूठी कहानी बनायी कि दो तीन लोग मम्मी को घर में मारपीट रहे हैं। मेरे पीछे भी पड़े हैं और मैं अपनी जान बचाकर भाग रहा हूं। फिर मैने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि बेटे निखिल ने ही अपनी मां की पेचकस और सिलेंडर मारकर हत्या की है। आरोपित ने अपना गुनाह स्वीकार लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

निखिल ने लूट की रची झूठी कहानी 

मां की हत्या करने के बाद निखिल ने झूठी कहानी गढ़ी। आरोपी ने अपने मामा और दोस्त को फोन कर कहा कि घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की है और मां पर हमला कर दिया है। आरोपी ने बदमाशों का पीछा करने की बात कही। परिजन जब भागकर घर पहुंचे तो रेनू लहूलुहान पड़ी थीं, जबकि निखिल लापता था।

Advertisment

बेटे की सच्चाई सुनकर पिता चीख पड़े, बेटे को फांसी चढ़ाने की मांग 

बेटे की सच्चाई सुन पिता रमेश चीख पड़े। उन्होंने निखिल से कहा कि पैसों की जरूरत थी तो मांग लेता। मां की हत्या क्यों की। रमेश ने पुलिस अधिकारियों से निखिल को फांसी पर चढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि, पुलिस आरोपी को उनके हवाले कर दे तो वह खुद निखिल को गोली मार देंगे।

छेड़छाड़ करने पर युवती कार से कूदी

Lucknow Crime: लखनऊ में नौकरी दिलाने के बहाने एक युवक ने महिला को कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गया। वहां उसने महिला से होटल चलने को कहा और छेड़छाड़ करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट छूने लगा। विरोध करने पर युवती कार से कूदकर बची। युवती ने थाने में पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। यह पूरा मामला कैंट थाने का है। युवती ने पुलिस को बताया कि दो सितंबर को ऑटो से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति मिला और नौकरी लगवाने के नाम पर नंबर लिया। 18 सितंबर को आरोपी शत्रुधन पाल ने उसे फोन करके तेलीबाग बुलया। इसके बाद उसे कार में बैठाकर ले जाने लगा। इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

----

पानी लगा रहे किसान की जहरीले सांप के काटने से हुई मौत 

Crime News: मलिहाबाद में खेत में पानी लगा रहे किसान को जहरीले सांप ने डस लिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। किसान की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।      

धान की फसल में पानी लगा रहा था किसान 

 रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकखेड़ा मवईकलां निवासी संतोष कुमार (55) सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत में खड़ी धान की फसल में पानी लगा रहा था। तभी अचानक जहरीले सांप ने किसान संतोष को दो बार डस लिया। जिसकी जानकारी किसान ने फोन से घरवालों को दी। जब तक किसान संतोष के घर वाले खेत पहुंचते तब तक उसकी मौत हो गई। किसान संतोष की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान संतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक किसान के परिवार में उसकी पत्नी रामरती, तीन पुत्र विशाल (21), मनीष (18), अनीश (16), दो पुत्रियां मौशमी (20) व मोहिनी (14) है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

----

आमने सामने बाइकों की हुई भिड़ंत में एक की मौत एक घायल

Lucknow Crime: मलिहाबाद में देर रात आमने सामने हुई बाईकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज चल रहा है। मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया गया है । रविवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो उमरावल मार्ग पर ग्राम रहटा निवासी शकील व उमरावल निवासी अनिल की बाईकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। 

घायल अनिल का इलाज चल रहा 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी लाई । जहां दोनों की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान शकील की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल अनिल का इलाज चल रहा है । मृतक शकील के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: Crime News:भारतीय स्टेट बैंक शाखा भदोही में नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News:कूटरचित दस्तावेजों से होम लोन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कमिश्नरेट को पांच साल: अपराधियों का खौफ बरकरार, सुरक्षा-व्यवस्था पर उठे सवाल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment