Advertisment

Crime News: पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने जा रहे 3 सुपारी किलर और साजिशकर्ता गिरफ्तार

बहराइच में एसटीएफ ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह की हत्या की साजिश नाकाम कर दी। मुठभेड़ के दौरान तीन सुपारी किलर और हत्या की योजना बनाने वाला आलोक कुमार सिंह गिरफ्तार हुआ। आरोपियों से रिवाल्वर, पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुई।

author-image
Shishir Patel
Bahraich Encounter

बहराइच में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या की साजिश नाकाम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शनिवार की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया। कैसरगंज थाना क्षेत्र के कडशर भिटौरा मोड़ पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन सुपारी किलर और हत्या की योजना बनाने वाले मुख्य आरोपी आलोक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

दमाद आलोक कुमार सिंह ने 10 लाख रुपये की सुपारी दी

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि विजय सिंह की हत्या कराने के लिए उनके भाई के दमाद आलोक कुमार सिंह ने 10 लाख रुपये की सुपारी दी है। इसके लिए उसने बाराबंकी के तीन अपराधियों को तैयार किया था। ये लोग शनिवार रात हत्या की योजना को अंजाम देने जा रहे थे। सूचना पर एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची तो चारों संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में टीम ने सभी को घेरकर पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी परशुराम मौर्य गोली लगने से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम

साकेत रावत निवासी अकोहरा, थाना टिकैतनगर, बाराबंकी, परशुराम मौर्य निवासी बैराकिया, थाना बदोसरायों, बाराबंकी, प्रदीप यादव निवासी बरौलिया, थाना बदोसरायों, बाराबंकी, आलोक कुमार सिंह निवासी हाजीपुर, थाना घुंघटेर, बाराबंकी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, दो पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

जमीनी विवाद के कारण उनकी हत्या कराने की सुपारी दी थी

पूछताछ में प्रदीप यादव ने बताया कि आलोक सिंह ने विजय सिंह से जमीनी विवाद के कारण उनकी हत्या कराने की सुपारी दी थी। इसके बदले उन्हें 10 लाख रुपये देने की बात तय हुई थी और कुछ रकम एडवांस में दी भी गई थी।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कैसरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Advertisment

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

यह भी पढ़ें: Crime News: एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:महिलाओं से चेन लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बोले- अगरबत्ती बेचने में फायदा न हुआ तो करने लगे चेन स्नैचिंग

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment