/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/bahraich-encounter-2025-08-31-12-23-57.jpg)
बहराइच में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या की साजिश नाकाम
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शनिवार की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया। कैसरगंज थाना क्षेत्र के कडशर भिटौरा मोड़ पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन सुपारी किलर और हत्या की योजना बनाने वाले मुख्य आरोपी आलोक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
दमाद आलोक कुमार सिंह ने 10 लाख रुपये की सुपारी दी
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि विजय सिंह की हत्या कराने के लिए उनके भाई के दमाद आलोक कुमार सिंह ने 10 लाख रुपये की सुपारी दी है। इसके लिए उसने बाराबंकी के तीन अपराधियों को तैयार किया था। ये लोग शनिवार रात हत्या की योजना को अंजाम देने जा रहे थे। सूचना पर एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची तो चारों संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में टीम ने सभी को घेरकर पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी परशुराम मौर्य गोली लगने से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
साकेत रावत निवासी अकोहरा, थाना टिकैतनगर, बाराबंकी, परशुराम मौर्य निवासी बैराकिया, थाना बदोसरायों, बाराबंकी, प्रदीप यादव निवासी बरौलिया, थाना बदोसरायों, बाराबंकी, आलोक कुमार सिंह निवासी हाजीपुर, थाना घुंघटेर, बाराबंकी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, दो पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
जमीनी विवाद के कारण उनकी हत्या कराने की सुपारी दी थी
पूछताछ में प्रदीप यादव ने बताया कि आलोक सिंह ने विजय सिंह से जमीनी विवाद के कारण उनकी हत्या कराने की सुपारी दी थी। इसके बदले उन्हें 10 लाख रुपये देने की बात तय हुई थी और कुछ रकम एडवांस में दी भी गई थी।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कैसरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा