/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/lko-1-2025-07-13-09-04-29.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में इन दिनों बारिश के चलते मौसम सुहाना है। इन सबके बीच भी राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। आइए जानते हैं कि आज यानी 13 जुलाई को हमारे शहर लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
- चंद्रभान गुप्त की जयंती के पूर्व दिवस पर रक्षा मंत्री करेंगे स्मारक डाक टिकट का विमोचन, नेशनल पीजी कॉलेज सभागार, दोपहर 12 बजे।
- नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सिलेंस, डॉ. बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, दोपहर 3:30 बजे।
- पर्वतीय महापरिषद एवं समीहा की ओर से पुस्तकों का विमोचन, प्रेमचंद सभागार, हिंदी संस्थान, दोपहर 3:30 बजे।
- ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से मासिक आध्यात्मिक संगोष्ठी, भूतनाथ मार्केट स्थित बी-209, सावित्री प्लाजा, शाम 4 बजे।
- उत्तर प्रदेश सहज योग ध्यान केंद्र की ओर से गुरु पूजा, ए-4, विपुल खंड-6, गोमतीनगर, शाम 4 बजे।
- सर्वजन हिताय साहित्य समिति की ओर से सारस्वत सम्मान समारोह, निराला सभागार, हिंदी संस्थान, शाम 4:30 बजे।
- जे.पी.एस. स्टार 11 के तत्वावधान में 'इंडिया लहराएगा हुनर का परचम' का आयोजन, 103 सेक्टर-6, वृंदावन योजना तेलीबाग, शाम 5:30 बजे।
- चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह, जैन मंदिर, डालीगंज, सुबह 8:30 बजे।
- बुद्ध नमामि धम्म यात्रा संस्थान की ओर से मेधावियों का सम्मान, गांधी स्मारक सभागार, सुबह 9 बजे।
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi