/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/shubhanshu-shukla-family-2025-07-15-20-03-24.jpg)
स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन प्रशान्त महासागर में उतरने पर शुभांशु शुक्ला के माता पिता हुए भावुक Photograph: (YBN)
- शुभांशु के पिता बोले- ‘यह उपलब्धि देशवासियों के विश्वास का परिणाम
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने मंगलवार को शाम जैसे ही प्रशान्त महासागर में कैलीफोर्निया तट पर सफल लैंडिग की, पूरे देशवासी खुशी व गर्व से झूम उठे। लखनऊ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल सीएमएस के कानपुर रोड ऑडिटोरियम में शुभांशु के माता-पिता, परिवारजनों समेत सैकड़ों छात्रों, शिक्षक इस एतिहासिक क्षण के साक्षी बनें। हर किसी कि निगाहें स्क्रीन पर​ टिंकी रहीं। जैसे ही कैप्सूल ने प्रशांत महासागर की जल सतह को छुआ पूरा माहौल भावुक हो गया। ऑडिटोरियम ‘भारत माता की जय’ के नारों, तालियों से गूंजा उठा। इस अवसर पर शुभांशु के पिता शम्भू दयाल शुक्ल ने भावुक होकर कहा, यह उपलब्धि देशवासियों के सामूहिक विश्वास का परिणाम है।
अन्तरिक्ष यान के प्रशांत महासागर में उतरने के साथ ही शुभांशु के परिवार ने त्रि-स्तरीय केक काटा। इस केक के तीन स्तर लांच, आईएसएस पर प्रवास और धरती पर वापसी के प्रतीक स्वरूप थे। इस अवसर पर पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सीएमएस अलीगंज शाखा से शुभांशु ने शिक्षा प्राप्त की थी। वहां के छात्र भी अत्यधिक प्रेरित दिखे। कक्षा 9 की छात्रा अनन्या मिश्रा ने कहा, ‘अब मैं भी अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हूं। अगर वो (शुभांशु) कर सकते हैं, तो मैं भी कर सकती हूं। कक्षा 11 के आदित्य वर्मा ने कहा, ‘पहले यह सपना दूर लगता था, आज यह वास्तविकता है।
सीएममएस प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा, ‘शुभांशु की सफलता ने हमारे छात्रों की कल्पना शक्ति को पंख दिए हैं। संस्थापक-निदेशिका डा. भारती गांधी ने कहा, ‘शुभांशु हमारे मार्गदर्शक सितारे हैंकृसाक्षात प्रमाण हैं कि गहरे मूल्यों और साहसी सपनों के साथ सितारों तक पहुंचा जा सकता है।’ शुभांशु की यह यात्रा भारत में अंतरिक्ष शिक्षा के उत्थान का संकेत है।
hubhanshu Shukla | Group Captain Shubhanshu Shukla | शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा