Advertisment

Crime News: उड़ीसा–यूपी ड्रग चेन ध्वस्त, 55 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ ने उड़ीसा से यूपी में गांजा तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए। आरोपियों के पास से 55 किलो गांजा, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई। दोनों आरोपी उड़ीसा से माल लाकर सुल्तानपुर व अयोध्या में सप्लाई करते थे।

author-image
Shishir Patel
Photo

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।सुल्तानपुर में शुक्रवार तड़के एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ ने एक बड़ी इंटरस्टेट ड्रग तस्करी चेन को ध्वस्त करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 55 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27.50 लाख रुपये बताई जा रही है।एएनटीएफ की यह कार्रवाई उड़ीसा से लेकर यूपी के अयोध्या व सुल्तानपुर तक सक्रिय सरगना नेटवर्क पर तगड़ा झटका माना जा रहा है।

एएनटीएफ के जाल में कैसे फंसा पूरा नेटवर्क 

एएनटीएफ को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि उड़ीसा से बड़े पैमाने पर गांजे की खेप यूपी में खपाई जा रही है। इसके बाद पुलिस महानिदेशक, एडीजी कानून-व्यवस्था, एडीजी अपराध व आईजी एएनटीएफ के निर्देशन में लखनऊ यूनिट ने एक विशेष ऑपरेशन शुरू किया।गुप्त सूचना के आधार पर हनुमान बाजार रोड पर घेराबंदी की गई, जहां दो संदिग्ध युवक बाइक से गुजरते दिखे। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई।

कई महीनों से सुल्तानपुर, अयोध्या व आसपास कर रहे थे माल की सप्लाई 

गिरफ्तार तस्करों अनिकेत तिवारी (अयोध्या) और श्रीकांत वर्मा (सुल्तानपुर) ने बताया कि वे कई महीनों से उड़ीसा से माल लाकर सुल्तानपुर, अयोध्या व आसपास के जिलों में सप्लाई कर रहे थे।आज वे एक बड़ी डिलीवरी देने जा रहे थे कि तभी टीम ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस इनके अन्य साथियों और बड़े सप्लायरों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Kanpur Crime News : महिला से चेन लूटने वाले 2 लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को लगी गोली

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाका केस: एनआईए की कार्रवाई तेज, डॉ. शाहीन समेत चार आरोपी कस्टडी में

यह भी पढ़ें: UP News : काशी की दालमंडी को लेकर भाजपा पर क्‍यों बरसे अखिलेश यादव?

news Lucknow
Advertisment
Advertisment