Advertisment

Kanpur Crime News : महिला से चेन लूटने वाले 2 लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को लगी गोली

13 नवंबर को देवकी नगर चौराहे पर भरी दोपहर में घटना को अंजाम दिया था लुटेरों ने। दोनों की पहचान फतेहपुर के कल्याणपुर निवासी आशीष और करन के रूप में हुई है। पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

author-image
Vivek Srivastav
21 d5

महिला से चेन लूटने वाले 2 लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को लगी गोली। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। शहर के यशोदा नगर में भरी दोपहर महिला से चेन लूटकर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा भागने की कोशिश में पकड़ा गया। दोनों की पहचान फतेहपुर के कल्याणपुर निवासी आशीष और करन के रूप में हुई है।

चौराहे पर ही दिया था वारदात को अंजाम

डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार 13 नवंबर को शिवराजपुर के काकूपुर गांव निवासी अरुणेश बाजपेई की पत्‍नी सुनीता अपने भाई शुभम से मिलने यशोदा नगर आई थीं। दोपहर करीब पौने चार बजे वह ऑटो से घर लौट रही थीं, तभी देवकी नगर चौराहे पर पहुंचते ही बाइक सवार दो लुटेरों ने पीछे से आकर उनके गले से सोने की चेन झपट ली। महिला के शोर मचाने के बावजूद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

आरोपियों से देशी कट्टे और कारतूस भी बरामद 

जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी अपने क्षेत्र में किसी नई वारदात की तलाश में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस की चार टीमें सक्रिय की गईं। चेकिंग के दौरान परसौली रोड पर दोनों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आशीष के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। उसका साथी करन भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे भी दबोच लिया। दोनों के पास से देशी कट्टे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : Ayodhya News : राम मंदिर के लिए विशेष ध्वज तैयार, विशेष पैराशूट फैब्रिक और रेशमी धागों से है बना

Advertisment

यह भी पढ़ें :  UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही

यह भी पढ़ें : UP Politics : SIR प्रक्रिया पर अव्यवस्था के आरोप, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कही बड़ी बात

Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | Kanpur crime news 

Advertisment
Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi Kanpur crime news
Advertisment
Advertisment