/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/encounter-2025-06-20-08-12-10.jpg)
चोरों के गैंग का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गाजीपुर थानाक्षेत्र में चोरी करने वाले गैंग के खिलाफ पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की। गैंग का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया और उसके सात साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश हिमांशु उर्फ संजू बाबा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके द्वारा बंद घरों को निशाना बनाया जाता था।
चोरी के माल का कर रहे थे बंटवारा और पहुंच गई पुलिस
इन चोरों की गिरफ्तारी एसीपी गाजीपुर विक्रम सिंह और थाना प्रभारी विकास राय की अगुवाई में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्वोदय नगर मजार के पास कुछ बदमाश चोरी के माल का बंटवारा कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की और एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें गिरोह का सरगना संजू बाबा घायल हो गया।
पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल भी किया बरामद
पुलिस ने मौके से संजू बाबा समेत कुल आठ बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से भारी मात्रा में चोरी का माल, चांदी जैसी दिखने वाली पीली धातु, नगदी व अन्य सामान बरामद किया गया, जिसे वे आपस में बांट रहे थे।भी अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर चोरी की थी। चोरी से पहले उनके घर में मैंगी पार्टी की थी।
काफी चर्चा में रही चोरों की मैगी पार्टी
बता दें कि मैंगी पार्टी का वीडियो वायरल होने पर यह चोरी की घटना काफी चर्चा में रही है। इसी घटना के बाद से पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की तड़के पुलिस का सफलता मिल गई और गैंग का सरगना समेत आठ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह शहर के अलग-अलग इलाकों में सुनसान मकानों और दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी में बनेंगे 10 सेक्टर, ग्रिड सड़कों का निर्माण जल्द होगा शुरू
यह भी पढ़े: LDA Action : गोसाईंगंज और दुबग्गा में चला बुलडोजर, पांच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त