/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/atm-gang-arrested-2025-08-28-18-38-33.jpg)
सरगना समेत तीन गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने एटीएम बूथ में मशीन से छेड़छाड़ कर और लोगों को गुमराह कर उनके खातों से रुपये उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 39 एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन और 6510 रुपये नकद बरामद किए गए।यह कार्रवाई लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र स्थित आईआईएम रोड, लोखड़िया मोड़ के पास की गई।गिरफ्तार आरोपी का नाम परवेज खान पुत्र उस्मान, निवासी जनपद प्रतापगढ़, साहिल पुत्र सईद अहमद, निवासी जनपद प्रतापगढ़, मुक्तदीर पुत्र समीम, निवासी जनपद प्रयागराज है। इनके कब्जे से 39 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल फोन, 6510 रुपये नकद बरामद किया गया है।
इनका गिरोह, यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाण और दिल्ली में भी सक्रिय
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई समेत कई राज्यों में सक्रिय है। ये लोग एटीएम मशीन की कैश ट्रे में फेविक्विक और डबल साइड टेप लगाकर पैसे फंसा देते थे। ग्राहक को लगता था कि लेन-देन असफल हो गया है, जबकि आरोपी बाद में बूथ में घुसकर फंसे पैसे निकाल लेते थे।इसके अलावा, गिरोह पासवर्ड झांककर याद कर लेता था और मौके पर कार्ड बदलकर या चिपका कर ग्राहकों को ठग लेता था।गिरफ्तार आरोपियों पर थाना मड़ियांव में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं